अमरावती प्रतिनिधि/दि.३ – आगामी रविवार 7 फरवरी को अपरान्ह 4 बजे राजस्थानी हितकारक मंडल की आमसभा का आयोजन किया गया है. वालकट कंपाउंड परिसर स्थित जिला मराठी पत्रकार संघ के पत्रकार भवन में आयोजीत इस आमसभा की अध्यक्षता राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल द्वारा की जायेगी.
इस आमसभा के बारे में जानकारी देते हुए सचिव रामेश्वर गग्गड ने बताया कि, सभी की शुरूआत में सभी उपस्थितोें का स्वागत करने के साथ ही गत वर्ष दिवंगत हुए महानुभावोें को श्रध्दांजलि दी जायेगी और विगत आमसभा का अहवाल वाचन करते हुए वार्षिक खर्च का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जायेगा. इसके साथ ही इस आमसभा में नये सदस्योें हेतु पंजीयन अभियान शुरू करने, वार्षिक सदस्यता शुल्क लेने तथा राजस्थानी हितकारक मंडल की वेबसाईट बनाने पर विचार-विमर्श किया जायेगा. इसके अलावा राजस्थानी भवन बनाने हेतु सरकार की ओर से जमीन मिलने संदर्भ में पालकमंत्री से मिलने जाने, तहसील स्तर पर समितियां गठित करते हुए तहसील प्रतिनिधियों की नियुक्ती करने, राजस्थानी संबंधोें हेतु एक प्लेटफार्म बनाते हुए बायोडाटा मंगवाने हेतु समिती बनाने सहित अन्य कई वार्षिक स्तर के कार्यक्रमों पर चर्चा की जायेगी. साथ ही साथ आमसभा में सदस्योें की ओर से ऐन समय पर आनेवाले विषयों पर भी आवश्यक विचार-विमर्श किया जायेगा. उक्ताशय की जानकारी देते हुए राजस्थानी हितकारक मंडल के सचिव रामेश्वर गग्गड, राजस्थानी महिला मंडल की अध्यक्षा उमा व्यास, सचिव उर्मिला कलंत्री, राजस्थानी युवक मंडल के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा व सचिव सतीश करेसिया सहित सभी पदाधिकारियों ने राजस्थानी समाज बंधुओं से इस आमसभा में उपस्थित रहने का आवाहन किया है.