अमरावतीमुख्य समाचार

संभाग में कक्षा 12 वीं के 1.38 लाख विद्यार्थी बिना परीक्षा दिए होेंगे उत्तीर्ण

गत रोज ही सरकार ने कक्षा 12 वीं की परीक्षा रद्द करने का लिया निर्णय

अमरावती/प्रतिनिधि दि.4 – राज्य में कोविड संक्रमण की वजह से उपजे हालात को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा इससे पहले कक्षा 10 वीं की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया था. वहीं गत सरकार द्वारा राज्य शिक्षा मंडल की ओर से ली जानेवाली कक्षा 12 वीं की परीक्षा को भी रद्द करने की घोषणा की है. ऐसे में कक्षा 12 वीं में रहनेवाले अमरावती संभाग के 1 लाख 38 हजार 153 विद्यार्थी परीक्षा परीक्षा दिये ही कक्षा 12 वीं में उत्तीर्ण हो जायेंगे. साथ ही बोर्ड परीक्षा रद्द हो जाने की वजह से इस वर्ष कक्षा 12 वीं में रहनेवाले सभी विद्यार्थी बिना परीक्षा दिये ही अगली कक्षा में प्रवेश हेतु पात्र हो जायेंगे.
बता दें कि, इस वर्ष अमरावती संभाग के अमरावती, यवतमाल, अकोला, बुलडाणा व वाशिम इन पांच जिलों से कुल 1 लाख 38 हजार 153 विद्यार्थियों ने कक्षा 12 वीं की परीक्षा हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था, लेकिन सरकारी निर्णय के चलते इन विद्यार्थियों को कक्षा 12 वीं की परीक्षा देने की जरूरत ही नहीं पडेगी और वे बिना परीक्षा दिये ही उत्तीर्ण घोषित कर दिये जायेंगे. किंतु इन परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण करने हेतु किन मानकों का आधार लिया जायेगा, यह अभी तय नहीं किया गया है. इस बारे में फिलहाल राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा संभागीय शिक्षा बोर्ड को कोई आदेश नहीं दिया गया है.
ज्ञात रहेें कि, राज्य में कोविड संक्रमण की रफ्तार इस समय यद्यपि कम हो गयी है, किंतु यदि कोविड संक्रमण की संभावित तीसरी लहर आती है, तो उस पर नियंत्रण प्राप्त करना काफी मुश्किल होगा. इस बात को ध्यान में रखते हुए कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है.

  •  कक्षा 12 वीं की परीक्षा हेतु आवेदन करनेवाले विद्यार्थियों की संख्या

जिला         नियमित      पुनर्परिक्षार्थी     कुल
अमरावती     33,267          1,855          35,122
अकोला        23,186          1,562          24,748
बुलडाणा      29,666             802          30,468
यवतमाल    27,676           1,460          29,136
वाशिम       18,117              562          18,679
कुल        1,31,912           6,249        1,38,153

Related Articles

Back to top button