जिले के 9 हजार पंजीकृत कामगारों के खाते में डेढ-डेढ हजार रूपये जमा
मुख्यमंत्री ने किया अपने शब्द का पालन, लॉकडाउन में मिला लाभ
अमरावती/प्रतिनिधि दि.11 – राज्य में कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए चहुंओर लॉकडाउन लगा दिया गया है. ऐसे में असंघटित कामगारों व मजदूरों की रोजी-रोटी का सवाल उपस्थित हुआ था. ऐसी स्थिति में सीएम उध्दव ठाकरे ने समाज के आर्थिक रूप से पिछडे और मेहनत-मजदूरी करनेवाले लोगों के लिए कई योजनाएं कार्यान्वित करते हुए उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की घोषणा की थी और सरकार द्वारा संकट के इस समय में असंघटित व पंजीकृत मजदूरों की ओर सहायता का हाथ आगे बढाया गया. जिसके तहत अमरावती जिले के करीब 9 हजार पंजीकृत मजदूरों के बचत खाते में सरकार की ओर से डेढ-डेढ हजार रूपये डाले गये है. इस सहायता की वजह से सभी मजदूरों को अपना खर्च चलाने में कुछ हद तक राहत मिली है.
उल्लेखनीय है की बीते वर्ष भी कडे लॉकडाउन के दौरान सरकार ने जिले के 11 हजार 200 मजदूरों को पहले चरण में तीन-तीन हजार तथा दूसरे चरण में दो-दो हजार रूपयों की आर्थिक सहायता प्रदान की थी. साथ ही इस समय लागू किये गये लॉकडाउन में असंगठित क्षेत्र के सभी कामगारों को डेढ-डेढ हजार रूपयों की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है. ऐसा करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने मजदूरों को दिये गये आश्वासन की पूर्ति की है.