अमरावतीमुख्य समाचार

एचडीएफसी होम फाईनान्स के साथ 1.86 करोड की जालसाजी

किश्ते बकाया रहने से उजागर हुआ मामला

अमरावती/दि.17- गृह कर्ज प्राप्त करने हेतु फर्जी दस्तावेज देते हुए 7 लोगों ने एचडीएफसी होम फाईनान्स नामक कंपनी को करीब 1 करोड 86 लाख रूपये का चुना लगाया है. कर्ज की कुछ किश्ते बकाया रहने के चलते यह मामला उजागर हुआ. जिसके बाद एचडीएफसी लिमिटेड के संदीप अंबुलकर द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया.
जानकारी के मुताबिक इन आरोपियों ने होम लोन प्राप्त करने हेतु खुद को वरिष्ठ लिपीक, सहायक शिक्षक व ऑपरेशन मैनेजर बताते हुए अपनी सैलरी स्लीप, आयकर के 16 नंबर फॉर्म व पहचान पत्र जैसे दस्तावेज बैंक को दिये. किंतु यह सभी दस्तावेज फर्जी थे और इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर आरोपियों ने एचडीएफसी से 1 करोड 86 लाख 44 हजार 496 रूपये का कर्ज उठाया. जिसकी किश्तें बकाया होने पर जब एचडीएफसी होम लोन के व्यवस्थापन द्वारा उनकी नौकरीवाले स्थानों पर जाकर पूूछताछ की गई, तो पता चला कि, यह सातों ही लोग उन संस्थाओं में काम ही नहीं करते. जिसके बाद यह पूरा मामला समझ में आया. सिटी कोतवाली पुलिस में दर्ज करायी गई शिकायत के आधार पर रणजीत राउत (43, रहाटगांव), नीलेश वानखडे (35, शेगांव रोड), अंकुश राउत (25, भाजीबाजार), विपुल बगाडे (26, अकोली रोड), राजू कोलटेके (45, कोलटेक), विकास कडू (29, थुगांव) तथा अजय बोज्जे (46, फ्रेजरपुरा) को जालसाजी के मामले में नामजद किया गया है.

Back to top button