अमरावतीमुख्य समाचार

राजुरा प्रकल्प के कार्यों के लिए १९३ करोड़ रुपए मंजूर

जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने दी जानकारी

अमरावती/दि.१ –  चांदूरबाजार तहसील के राजूरा गांव के नजदीक राजूरा नाले पर लघू सिंचाई प्रकल्प के कार्य हेतू १९३ करोड़ ८१ लाख रुपयों की सुधारित प्रशासकीय मान्यता मिली है. जिसके चलते कार्यों को गति मिलेगी. यह भरोसा जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने जताया है.
बता दें कि राजूरा बृहत लघू सिंचाई प्रकल्प में बेलोरा गांव के नजदीक नहर बनाकर उस पर फीडर नहर के जरिए राजूरा लघू सिंचाई प्रकल्प से पानी लाकर सिंचाई कराने का नियोजन किया गया है. यह योजना खारपानपट्टे हेतू है. जिससे हजारों हेक्टर खेती को सिंचाई का लाभ मिलेगा, जिससे उत्पादकता भी बढ़ेगी. खारपानपट्टे के किसानों के लिए यह प्रकल्प लाभदायक साबित होगा. इस प्रकल्प में जलसंग्रह की क्षमता ५.९८९ दलघमी है. जिसमें हाल की घडी में ५.४९६ दलघमी जलसंग्रह है. इस प्रकल्प के जरिए खारपान पट्टे के छह ग्रामीण इलाकों की हजारों हेक्टेयर क्षेत्र की खेती को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेेगा. प्रकल्प के लिए जरूरी ३५९.०५ हेक्टेयर में से ५८.८४ हेक्टेयर क्षेत्र संपादित किया गया है.

Related Articles

Back to top button