मुख्य समाचारवाशिम

निजी बस पलटने से 1 की मौत, 6 जख्मी

चांडस गांव के नजदीक हुआ हादसा

वाशिम/प्रतिनिधि दि.12 – शिरपुर जैन पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले नागपुर-औरंगाबाद राष्ट्रीय महामार्ग पर चांडस गांव के नजदिक एक ढाबे के पास पुणे से पुसद की दिशा में जा रही निजी बस पलट गई. यह हादसा शुक्रवार के तडके 5 बजे के करीब घटीत हुआ. इस हादसे में मानोरा तहसील में आने वाले वडगांव के एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 6 व्यक्ति घायल हो गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी बस नंबर एमएच 29/एम-8282 यात्रियों को लेकर पुणे से पुसद की ओर जा रही थी. शिरपुर थाना अंतर्गत आने वाले चांडस गांव के नजदिक ढाबे के पास चालक का वाहन पर से नियंत्रण छुट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सडक किनारे पलट गया. इस हादसे में 55 वर्षीय दिलीप साठे की मौत हो गई है. जबकि बडोदा निवासी निर्मला दिलीप साठे, अजय साठे, आशा देवराव साठे, विकास हरदेव तेलंग, पुसद निवासी गजानन सरकटे जख्मी हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक सुनील वानखडे, संजय घुले घटनास्थल पहुंचे. चांडस ग्रामवासियों की मदत से घायलों को उपचार के लिए मालेगांव व वाशिम के अस्पताल में भेजा गया. रास्ते पर पलटी बस को हटाने के बाद मार्ग की यातायात को सूचारु किया गया. बस में सफर करने वाले यात्री पुसद क्षेत्र के कामगार बताये गए है. वे पुणे से अपने गांव लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ है.

Related Articles

Back to top button