मुख्य समाचारयवतमाल

सडक हादसे में 1 की मौत, 2 गंभीर

अन्य 13-14 मजदूर हुए घायल

यवतमाल/दि.28- चंद्रपुर से मजदूर लेकर बुलडाणा जा रहे वाहन चालक ने अनियंत्रित होकर रास्ते से पैदल गुजर रहे तीन लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में पैदल चल रहे यदु जाधव नामक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए. वहीं अन्य 13-14 लोगों को इस हादसे में चोटें आयी है. सभी घायलों को यवतमाल के सरकारी अस्पताल में भरती कराया गया है.

Back to top button