अमरावतीमुख्य समाचार

संभाग को मिली 1 लाख 16 हजार वैक्सीन की खेप

 88 हजार कोविशिल्ड व 28 हजार को-वैक्सीन का स्टॉक आया

  •  एक सप्ताह में करीब 3 लाख वैक्सीन का स्टॉक प्राप्त

  •  जिले के हिस्से में आया 30 हजार वैक्सीन का स्टॉक

अमरावती/प्रतिनिधि दि.5 – अकोला स्थित विभागीय स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय को राज्य के स्वास्थ्य महकमे की ओर से बुधवार 4 अगस्त को 1 लाख 16 हजार कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन की डोज उपलब्ध करायी गयी. जिसमें कोविशिल्ड के 88 हजार तथा को-वैक्सीन के 28 हजार डोज का समावेश है. बुधवार की सुबह वैक्सीन का स्टॉक प्राप्त होते ही इसका जिलानिहाय वितरण किया गया. जिसके तहत अमरावती जिले को कोविशिल्ड के 21 हजार तथा को-वैक्सीन के 9 हजार ऐसे कुल 30 हजार डोज प्रदान किये गये.
वहीं अकोला जिले को कोविशिल्ड के 9 हजार व को-वैक्सीन के 4 हजार, बुलडाणा जिले को कोविशिल्ड के 25 हजार व को-वैक्सीन के 9 हजार, वाशिम जिले को कोविशिल्ड के 19 हजार व को-वैक्सीन के 2 हजार तथा यवतमाल जिले को कोविशिल्ड के 14 हजार व को-वैक्सीन के 8 हजार डोज का स्टॉक उपलब्ध कराया गया है.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, अभी पिछले सप्ताह ही स्वास्थ्य संचालक कार्यालय की ओर से अमरावती संभाग को प्रतिबंधात्मक वैक्सीन की करीब डेढ लाख डोज का स्टॉक प्राप्त हुआ था. वहीं अब 1 लाख 16 हजार डोज प्राप्त हुए है. यानी एक सप्ताह के भीतर लगभग 3 लाख डोज का स्टॉक अमरावती संभाग को प्राप्त हुआ है. ऐसे में अब कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान का काम रफ्तार पकडेगा.

  • जिले में 8.43 लाख डोज लगे

6,18,340 ने पहला व 2,25,306 ने दूसरा डोज लगवाया

जिले में जारी कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान के अब तक वैक्सीन प्राप्त करनेवाले लाभार्थियों की संख्या अमरावती जिले में 8 लाख 43 हजार 646 पर जा पहुंची है. जिसमें से 6 लाख 18 हजार 340 ने पहला व 2 लाख 25 हजार 306 ने पहले डोज के बाद दूसरा डोज लगवा लिया है. वहीं संभाग के पांचों जिलोंं में अब तक 33 लाख 40 हजार 561 प्रतिबंधात्मक डोज लगाये जा चुके है. जिसके तहत 24 लाख 78 हजार 488 लोगों ने पहला तथा 8 लाख 62 हजार 73 लोगों ने पहले के डोज के साथ ही दूसरा डोज लगवाया है.

Related Articles

Back to top button