अमरावती/ दि. 6- सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के एसटी डीपो परिसर में महिलाओं के गहने रूपए चोरी करनेवाला चोरों का गिरोह सक्रिय इसमें कुछ महिलाओं का समावेश होने का भी अनुमान है. कल ही अलग-अलग स्थान के लिए सफर करनेवाली दो महिलाओं के पर्स से अज्ञात चोरों ने भीड का फायदा उठाते हुए 1 लाख रूपए से ज्यादा कीमत के सोने के गहने चुरा लिए. इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू की है.
पहली घटना में मनीष प्रकाश बंड (38, खराला, तह. चांदुर रेलवे) ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार वे, प्रियंका, एक बेटा, एक बेटी यह अकोट जाने के लिए शाम 6.30 बजे अमरावती बस डिपो पहुंचे. उनकी पत्नी के 82 हजार 637 रूपए कीमत का 25. 5 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, 6 हजार रूपए नगद ऐसे 88 हजार 637 रूपए का माल एक रूमाल में बांधकर पर्स में रखा. बस आने के बाद वे सभी बस में चढ बैठे. इस दौरान अज्ञात चोर ने भीड का फायदा उठाते हुए महिला के पर्स की चेन खोलकर वे गहने और नगद राशि चुरा ली.
इसी तरह दूसरी घटना में चित्रा अमित सतपाले (30, छिंदवाडा म.प्र. ) ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि शिकायतकर्ता महिला, उनकी छोटी बहन,दो बेेटियों के साथ उनके मायके, माझरी मसला से ऑटो द्बारा अमरावती बस डिपो पहुंचे. यहां से शिकायतकर्ता महिला की बडी बहन जाने के लिए अमरावती से आर्वी, कुर्हा बस में बैठे थे. उस समय अचानक उनके गले का मंगलसूत्र टूट गया. इस वजह से उन्होंने अपना मंगलसूत्र हैंड बैग में रखा. भीड के समय सीट पर बैठते समय किसी अज्ञात चोर ने बैग की चेन खोलकर 15 हजार रूपए कीमत का सोने का मंगल सूत्र, 1 हजार 300 रूपए कीमत का मोबाइल ऐसे 16 हजार रूपए का माल चुरा लिया. दोनों ही मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ दफा 379 के तहत अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की है.