अमरावती दि १३ – कुर्हा पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले वर्हा में रहनेवाली एक महिला की बैग से अज्ञात चोर १ लाख रूपए मूल्य की सोने की चेन उड़ाकर ले गया. मिली जानकारी के अनुसार वर्हा निवासी नंदकिशोर मलवार अपनी पत्नी के साथ ७ दिसंबर को यवतमाल जिले के नेर तहसील में आनेवाले मोझर गांव में अपने बहनोई की शादी में गए थे. इस दौरान नंदकिशोर मलवार की पत्नी ने शादी में पहनने के लिए सोने की चेन साथ में लायी थीं. शादी समारोह निपटाने के बाद ११ दिसंबर को नंदकिशोर ने स्वयंम सामान व सोने की चेन का डिब्बा बैग में रखा. इसके बाद ऑटो से मोझर गांव से नेर बस स्टॉप पर सुबह १०.३० बजे पहुंचे. यहां से यवतमाल चांदुरबाजार बस में बैठकर अमरावती बस स्टॉप पर दोपहर १२ बजे पहुंचे. अमरावती से नागपुर बस से दोपहर १२.३० बजे मोझरी स्टॉप पर उतरे व बैग लेकर मोझरी के ऑटो स्टॉप पर पहुंचे. यहां पर उनके गांव का ड्रायवर वसीम के टाटा सूमो में बैठक तकरीबन १ बजे के करीब वर्हा बस स्टॉप पर उतरे, इसके बाद वहां से घर पहुंचे. लेकिन जब घर मेें बैग की तलाशी ली तो उसमे से चेन गायब दिखाई दी. सोने की चेन २८ ग्राम ९०० मी ग्राम की थीं, जिसका मूल्य १ लाख १० हजार ६१ रुपए बताया गया है. चेन के बारे में रिश्तेदारों से पूछताछ करने पर भी चेन का पता नहीं चला. जिसके बाद कुर्हा पुलिस थाने में सोने की चेन चोरी जाने की शिकायत दर्ज करायी गयी.