पार्षदों को विकास कार्यों हेतु मिले 10-10 लाख रूपये
निगमायुक्त प्रशांत रोडे की नगरसेवकों को भेंट
अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – प्रभाग में विकास कामों के लिए वॉर्ड विकास व स्वेच्छा निधी के तहत निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने मनपा के सभी पार्षदों को 10-10 लाख रूपये की निधी प्रदान की है. वहीं कुछ समय पूर्व पहले चरण के तहत 15-15 लाख रूपये की निधी दी गई थी.
बता दें कि, महानगर पालिका में निर्वाचित व स्वीकृत पार्षदों की कुलसंख्या 92 है. आर्थिक वर्ष 2021-22 के बजट में वॉर्ड विकास हेतु 25 लाख तथा स्वेच्छा निधी हेतु 25 लाख ऐसे कुल 50 लाख रूपयों का प्रावधान प्रत्येक सदस्य के लिए किया गया था. किंतु मनपा की स्थिति डावांडौल रहने और आय के स्त्रोत मर्यादित रहने के चलते निधी खर्च करने और आवंटित करने में प्रशासन को काफी कसरत करनी पड रही थी. बजट पेश होने के बाद विकास निधी के लिए सदस्यों द्वारा आमसभा में हंगामा मचाये जाने पर प्रति सदस्य 7 लाख 50 हजार रूपये की वॉर्ड विकास तथा 7 लाख 50 हजार रूपये की स्वेच्छा निधी ऐसे कुल 15-15 लाख रूपये आवंटित किये गये थे. किंतु इस अत्यल्प निधी में कई विकास काम पूर्ण नहीं हो पाने की शिकायत सदस्यों द्वारा कायम रखी गई. साथ ही अगले वर्ष मनपा का चुनाव होने जा रहा है तथा पार्षदों को मतदाताओं के बीच जाना है. ऐसे में विकास कामों के लिए वॉर्ड विकास व स्वेच्छा निधी की शेष रकम दिये जाने की मांग सभी पार्षदों द्वारा जुलाई माह की आमसभा में की गई थी. जिसके बाद मनपा प्रशासन द्वारा वॉर्ड विकास के तहत पांच लाख रूपये व स्वेच्छा निधी के तहत पांच लाख रूपये, ऐसे कुल 10-10 लाख रूपये प्रत्येक पार्षद को देने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में अब सभी पार्षदों को विकास कामों के लिए 25-25 लाख रूपयों की निधी प्राप्त हो गई है. वहीं शेष 25 लाख रूपये कब मिलेंगे, अब इसकी प्रतीक्षा पार्षदों द्वारा की जा रही है.