-
प्रशांत नगर बगीचा के पास शिरभाते कॉम्प्लेक्स में चल रहा था जुआ अड्डा
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के प्रशांत नगर मनपा बगीचे के पास शिरभाते कॉम्प्ले्नस स्थित फ्रेंड्स कॉर्नर डेली निडस की खुली दुकान में धडल्ले से जुआ अड्डा चलने की सूचना मिलते ही अपराध शाखा पुलिस की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए १० आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने उनके पास से नगद समेत ९४ हजार ७०० रुपये का माल बरामद किया हैं. किरण मधुकर गुडधे (प्रशांत नगर), सईद छोटू मुन्नीवाले (गवलीपुरा, फे्रजरपुरा), अशोक भोजराज जवंजाल (आशियाड कॉलोनी), विलास श्रीधरराव देशमुखा (कांग्रेस नगर), शुभम संघपाल कांबले (दरोगा प्लॉट), योगेश ज्ञानेश्वर मोहोड (प्रशांत नगर), अविनाश रामरावजी सोनसणे (किशोर नगर), अमोल मच्छिंद्र नाईकनवरे (आंचल विहार कॉलोनी), संजय गोपालराव डाखोरे (वीएमवी महाविद्यालय के पास), संघरक्षक विजय गजभिये (किशोर नगर) यह गिरफ्तार किये गए आरोपियों का नाम है. पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर संघरक्षक गजभिये की प्रशांत नगर मनपा बगीचे के पास शिरभाते काम्प्ले्नस में स्थित फ्रेंड्स कॉर्नर डेली निड्स नामक खुली दुकान में सार्वजनिक स्थान पर चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारा. आरोपियों ने जिलाधिकारी के संचारबंदी आदेश का उल्लंघन करते हुए ५२ पत्तों पर रुपए लगाकर जुआ खेला. पुलिस ने जुआ खेलते हुए सभी आरोपियों को रंगे हाथों धर दबोचा. पुलिस ने आरोपियों के पास से १९ हजार ६७० रुपए नगद, ३० हजार रुपए कीमत के ८ मोबाइल, ४२ हजार रुपए की ४ मोटरसाइकिल, ३ हजार३० रुपए की अन्य सामग्री, ऐसे कुल ९४ हजार ७०० रुपए का माल बरामद किया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दफा १८८, १०९, सहधारा १५१ (बी) आपत्ति व्यवस्थापन अधिनियम २००५ की सहधारा २, ३, ४, महामारी रोग प्रतिबंधक अधिनियम १९९७, सहधारा १२ (अ), महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंध कानून के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की.