अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कपडा कारखाने से छुडाये 10 बाल मजदूर

शहर पुलिस के विशेष पथक का एसबी क्रिएशन पर छापा

* कार्रवाई में कामगार आयुक्त, महिला व बालविकास तथा शिक्षा विभाग का पथक भी शामिल
अमरावती /दि.3- शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में पुलिस रिकॉर्ड पर रहने वाले अपराधियों सहित तडीपार आरोपियों की खोजबीन करने हेतु पेट्रोलिंग करते समय पुलिस के स्पेशल स्कॉड ने गुप्त सूचना के आधार पर बडनेरा थाना क्षेत्र में यवतमाल नाका के पास एसबी क्रिएशन नामक कपडा कारखाने पर छापा मारकर वहां काम पर रखे गये 10 बाल मजदूरों को मुक्त कराया. छापे की इस कार्रवाई में कामगार आयुक्त, महिला व बालविकास विभाग तथा शिक्षा विस्तार विभाग के पथकों ने भी हिस्सा लिया.
जानकारी के मुताबिक बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोलिंग के दौरान जैसे ही स्पेशल स्कॉड को पता चला कि, यवतमाल नाका पर गुप्ताजी ढाबा के सामने स्थित गोदाम में चल रहे एसबी क्रिएशन नामक कपडा कारखाने में बाल कामगारों को काम पर रखते हुए उनसे मेहनत मजदूरी का काम कराया जा रहा है, तो तुरंत ही इसकी सूचना कामगार आयुक्त अविकांत चौधरी, दुकान निरीक्षक अविनाश चौधरी, संजय पांडे, तुषार देशपांडे व अभिजीत सालवी, महिला व बालकल्याण केस वर्कर देशमुख एवं शिक्षा विस्तार अधिकारी अशफाक को जानकारी देते हुए संबंधित महकमों के पथकों के साथ इस कारखाने पर छापा मारा गया तथा 10 बाल मजदूरों को कारखाने से मुक्त कराते हुए एसबी क्रिएशन कारखाने के संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, गणेश शिंदे व कल्पना बारवकर, अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन तथा स्पेशल स्क्वॉड के प्रभारी पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमले के नेतृत्व में पोहेकां इशय खांडे, पोकां आशीष धवले, रणजीत गावंडे, अमोल मनोहर व निवृत्ति काकड द्वारा दी गई.

Back to top button