अमरावतीमुख्य समाचार

९ से शुरू होंगी १० डेली ट्रेन

  • गोंदिया-मुंबई ट्रेन भी हो रही शुरू, बडनेरा रूकेगी

  • मुंबई-नागपुर के बीच दुरंतो सेवा को भी हरी झंडी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.७ – भारतीय रेल के मध्य रेल विभाग द्वारा आगामी ९ अक्तूबर से दस विशेष रेलगाडियों को डेली बेसीस पर शुरू किया जा रहा है. जिसमें गोेंदिया-मुंबई के बीच चलनेवाली विदर्भ ए्नसप्रेस की तर्ज पर गाडी संख्या ०२१०५/०२१०६ मुंबई-गोंदिया-मुंबई सुपर फास्ट एक्सप्रेस ९ अक्तूबर से शुरू की जा रही है. इसी तरह गाडी संख्या ०२२९०/०२२८९ नागपुर-मुंबई-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस भी ९ अक्तूबर से शुरू होने जा रही है. इसमें से विदर्भ एक्सप्रेस की तर्ज पर चलायी जानेवाली विशेष ट्रेन को पहले की तरह सभी प्रमुख रेल्वे स्टेशनों पर स्टॉपेज रहेगा. जिसके तहत यह विशेष ट्रेन बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर भी रूका करेगी. वहीं यात्रियों की सुविधा एवं रेल महकमे के राजस्व को मद्देनजर रखते हुए दुरंतो ट्रेन को भी बडनेरा एवं अकोला में स्टॉपेज दिए जाने के बारे में विचार-विमर्श किया जा रहा है.

anil-talreja-amravati-mandal

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए महानगर रेल यात्री संघ के अध्यक्ष तथा झोनल रेल्वे उपभोक्ता परामर्शदात्री समिती के सदस्य अनिल तरडेजा ने बताया कि, इस समय अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के चलते विदर्भ क्षेत्र के लोगोें को मुंबई जाने के लिए यात्री परिवहन साधन उपलब्ध हो. इस हेतु विगत लंबे समय से नागपुर व मुंबई के बीच रेल सेवा शुरू करने के प्रयास किये जा रहे थे और मध्य रेल विभाग के अधिकारियों सहित रेल्वे बोर्ड से भी चर्चा की जा रही थी. जिसकी वजह से रेल्वे बोर्ड ने नागपुर व मुंबई के बीच दो विशेष रेलगाडियां चलाये जाने को मंजूरी दी है. इसके साथ ही ९ अक्तूबर से मुंबई-पुणे व मुंबई-सूरत के बीच भी विशेष रेलगाडियां चलायी जायेगी. साथ ही बहुत जल्द अमरावती-मुंबई ट्रेन को भी शुरू करवाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही साथ नागपुर-पुणे व अमरावती-पुणे रेलगाडियां भी इसी माह के अंत तक शुरू करवाने की कोशिश की जा रही है.

Related Articles

Back to top button