अमरावतीमुख्य समाचार

10 मिनट के तुफान से दहला धारणी शहर

चक्रावाती तुफान, ओले और मुसलाधार बारिश

* घर के बर्तन, घरों की छत उडी, साप्ताहिक बाजार तबाह
* बिजली के खंभे गिरे, कई पेड भी धराशाही हो गए
* कुछ पल में ही मची भगदड, लोगों में दहशत
* खबर लिखे जाने तक किसी तरह की जनहानि के समाचार नहीं
धारणी/ दि. 31- आज दोपहर धारणी शहर के आसमान में अचानक घनघोर बादल मंडराने लगे और फिर चक्रावाती तुफान के साथ ओलावृष्टि, मुसलाधार बारिश ने कहर बरपाया. केवल 10 मिनट के इस तुफान ने पूरा शहर हिलाकर रख दिया. घर के बर्तन, लोगों के घरों के टीन के छत उड गए. स्ट्रीट लाइट के खंभे गिरे, कई पेड धराशाही हो गए. इतना ही नहीं तो धारणी में आज भरने वाला साप्ताहिक बाजार पूरी तरह से तबाह हो गया. लोगों में भगदड मची. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आये. अचानक हुए आसमानी कहर से लोगों में दहशत फैल गई और कुछ ही देर बाद आसमान साफ.
सुबह से धारणी शहर की स्थिति सामान्य थी. आसमान में मामूली बादल मंडरा रहे थे. धारणी का साप्ताहिक बाजार होने के कारण आसपडोस के गांव के व्यापारी और खरीददार नागरिक बडी संख्या में पहुंच चुके थे. सारा जनजीवन सामान्य चल रहा था कि, अचानक ठीक 2 बजे आसमान में तेज गति से बादल भागने लगे और फिर सैतान की तरह चक्रावाती तेज हवा शुुरु हुई. इस हवा के साथ बारिश और चने के बराबर ओलावृष्टि शुरु हुई. बताया गया कि, धारणी के इतिहास में आज तक इतना तेज तुफान नहीं आया. इस तुफान ने देखते ही देखतेे सबकुछ तबाह कर डाला. लोगों के घरों के टीन के छत उड गए. इतना ही नहीं तो लोगों के आंगन में रख गुंडी, थाली आदि बर्तन भी हवा में उडने लगे. साप्ताहिक बाजार में लोग अपनी-अपनी जान बचाकर यहां-वहां भागकर शरण लेते हुए दिखाई दिये. व्यापारियों का माल पानी में गिला होकर ढह गया. पाल-पर्दे हवा में उड गए. पलभर में पूरा बाजार उजड गया. चारों तरफ सन्नाटा और तबाही दिखाई दी. पलभर के तुफान ने लोगों में भगदड और दहशत निर्माण की. 10 मिनट बाद सबकुछ साफ हो गया, जैेसे कभी तुफान ही नहीं आया था, परंतु 10 मिनट में सबकुछ उजडा हुआ दिखाई दे रहा था. कई पेड भी धराशाही हो गए. हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी तरह की कोई जनहानि के समाचार नहीं है. इस तुफान में कहा, कितना नुकसान हुआ है, यह फिलहाल बता पाना मुश्किल है. प्रशासन व्दारा सर्वे कर पंचनामा किये जाने के बाद सच्चाई सामने आयेगी.

Related Articles

Back to top button