अमरावतीमुख्य समाचार

एक ही परिवार के 10 लोगों को विषबाधा, 2 की मौत

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९ – चिखलदरा तहसील अंतर्गत डोमा गांव में एक ही परिवार के 10 लोग विषबाधा का शिकार हुए. जिसमें से बाप-बेटे की मौत हो गई. वहीं अन्य लोगों का इलाज जारी है. पता चला है कि सात बच्चों को चंद्रज्योति के बीज खाने की वजह से विषबाधा हुई है. सभी सात बच्चों का काटकुंभ स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है. सभी बच्चों की हालत स्थिर बतायी गई है.पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

Back to top button