अमरावतीमुख्य समाचार

जले के १० पुलिस अधिकारियों का तबादला

महाराष्ट्र शासन के गृह विभाग ने जारी किये आदेश

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१ – शासन निर्णय के अनुसार महाराष्ट्र शासन के गृह विभाग ने आदेश जारी किये, जिसके आधार पर राज्य के पुलिस अधिकारियों के साथ अमरावती शहर व जिले के १० पुलिस अधिकारियों के तबादले किये है. जबकि अमरावती को इस तबादले की प्रक्रिया में दो पुलिस अधिकारी मिले है. बाकी रिक्त अधिकारियों के जगह पर दूसरे अधिकारियों के तबादले के आदेश मिलना बाकी हैं. अमरावती एन्टीकरप्शन ब्युरो विभाग के पुलिस अधिक्षक श्रीकांत धीवरे का जालना स्थित पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में प्राचार्य के रुप में तबादला किया गया है.
इसी तरह धुले के अपर पुलिस अधिक्षक राजु भुजबल का अमरावती के नागरी हक्क संरक्षण विभाग में पुलिस अधिक्षक के रुप में तबादला किया गया है. अमरावती राजापेठ विभाग के उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुहास शिवाजी भोसले का सोलापुर शहर में सहायक पुलिस आयुक्त के रुप में तबादला हुआ है. अमरावती शहर सहायक पुलिस आयुक्त लक्ष्मण हरि भोगन का मुंबई शहर में सहायक पुलिस आयुक्त के रुप में तबादला. अमरावती ग्रामीण चांदुर रेलवे पुलिस उपविभाग के उपविभागीय पुलिस अधिकारी सोमनाथ व्दारकानाथ तांबे का नाशिक निफाड उपविभाग में उपविभागीय पुलिस अधिकारी के रुप में तबादला, अमरावती जिला जात प्रमाणपत्र पडताल समिति की पुलिस उपअधिक्षक विभा विनोद चव्हाण का रायगड पेन विभाग में उपविभागीय पुलिस अधिकारी के पद पर तबादला किया गया है, अमरावती शहर सहायक पुलिस आयुक्त पद पर कार्यरत नितीन सदाशिवराव भोसले पाटिल का नई मुंबई शहर सहायक पुलिस आयुक्त पद पर जिम्मेदारी संभालेंगे. अमरावती उपविभाग फ्रेजरपुरा में सहायक पुलिस आयुक्त शेख सोहेल नुर मोहम्मद अब नाशिक शहर में सहायक पुलिस आयुक्त के रुप में जिम्मेदारी संभालेंगे. अमरावती राज्य आरक्षित पुलिस बल गुट क्रमांक ९ के समादेशक लोहित मतानी को नागपुर शहर पुलिस उपायुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बदली आदेशाधिन रहने वाले हर्ष पोद्दार अमरावती राज्य आरक्षित बल गुट क्रमांक ९ के समादेशक का कामकाज संभालेंगे. इस तरह अमरावती शहर व ग्रामीण के १० पुलिस अधिकारियों के तबादले किये गए हैं.

Related Articles

Back to top button