10 निजी अस्पतालों को मिली रैपीड एंटीजन टेस्ट करने की अनुमति
जिला शल्य चिकीत्सक ने जारी किया पत्रजिला शल्य चिकीत्सक ने जारी किया पत्र
अमरावती / प्रतिनिधदि. 24 – विगत दिनों सरकार के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन द्वारा निजी पैथॉलॉजी लैब सहित निजी अस्पतालों में रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जाने पर पाबंदी लगाई गई थी. किंतु अब उस आदेश में कुछ संशोधन करते हुए जिला शल्य चिकीत्सक कार्यालय द्वारा शहर सहित जिले के 10 निजी अस्पतालों को आरटीपीसीआर टेस्ट के साथ ही रैपिड एंटीजन टेस्ट करने की अनुमति दी गई है. इस अनुमति के साथ ही कहा गया है कि इन अस्पतालों द्वारा अपने यहां भर्ती होनेवाले मरीजों की ही रैपीड एंटीजन टेस्ट की जा सकेगी, वहीं बाह्यरूग्ण विभाग में आनेवाले मरीजों की आरटीपीसीआर टेस्ट करनी होगी. इसके आलावा रैपीड एंटीजन टेस्ट में जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आएगी, उनकी जानकारी सरकारी पोर्टल पर अपलोड करने के साथ ही उन्हें सरकारी कोविड अस्पताल में भर्ती करवाना होगा.
जिला शल्य चिकित्सक की ओर से अनुमति मिलनेवाले अस्पतालों में मार्डी रोड स्थित संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल, डॉ. गौरव गोहाड के खापर्डे बगीचा स्थित संकल्प हॉस्पीटल, डॉ. मुकेश बारंगे के मुधोलकर पेठ स्थित पोटोडे हॉस्पिटल, डॉ. रिचा म्हसे के कल्याण नगर स्थित संजीवनी हॉस्पीटल, डॉ. सरिता डफले के रूख्मीणी नगर स्थित डफले हॉस्पीटल, डॉ. संगीता कडू के विवेकानंद कॉलनी स्थित गुरूकृपा हॉस्पीटल, डॉ. आभा लाहोटी के कैम्प परिसर स्थित नवजीवन हॉस्पीटल, डॉ.समिता चित्रकार के परतवाडा स्थित यशवंत पैथॉलॉजी लैब, डॉ. आर. टी. भंसाली के परवाडा स्थित भंसाली मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पीटल तथा डॉ. कीर्ति सोनी के बडनेरा रोड स्थित रेनबो पैथॉलॉजी लैब व रिम्स हॉस्पीटल का समावेश है.