अमरावतीमुख्य समाचार

दीवाली उत्सव के लिए 10 विशेष रेलगाडियां

21 अक्तूबर से 30 नवंबर तक होगा परिचालन

  • हावडा, एलटीटी, मडगांव, ओखापुरी व पोरबंदर के बीच चलेगी गाडियां

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९ – आगामी दीपावली उत्सव की पार्श्वभुमि को देखते हुए रेल्वे विभाग ने कई महत्वपूर्ण रेल्वे स्टेशनों के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए पांच जोडी यानी 10 विशेष रेलगाडियां शुरू करने का निर्णय लिया है. इसमें भी यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इन सभी रेलगाडियों को भुसावल मध्य रेल्वे विभाग के बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है. इन रेलगाडियों के जरिये यात्रियों को हावडा, एलटीटी, मडगांव, ओखापुरी व पोरबंदर की ओर आने-जाने की सुविधा उपलब्ध होगी. 1 अक्तूबर से शुरू की जा रही इन विशेष रेलगाडियों का परिचालन आगामी 30 नवंबर तक किया जायेगा. इस आशय की जानकारी बडनेरा रेल्वे स्टेशन के मुख्य खंड वाणिज्य निरीक्षक शरद सयाम ने दी.
जानकारी दी गई है कि, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हावडा एक्सप्रेस ट्रेन 21 अक्तूबर से 28 नवंबर के दौरान प्रत्येक शनिवार व बुधवार को चला करेगी. वहीं हावडा-एलटीटी एक्सप्रेस 23 अक्तूबर से 30 नवंबर के दौरान सोमवार व शुक्रवार को चलायी जायेगी. उसके अलावा नागपुर-मडगांव एक्सप्रेस 23 अक्तूबर से 27 नवंबर के दौरान प्रत्येक शुक्रवार, मडगांव-नागपुर एक्सप्रेस 25 अक्तूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक रविवार, ओखापुरी-हावडा एक्सप्रेस (गाडी संख्या 02905) 26 अक्तूबर से 30 नवंबर के दौरान प्रत्येक सोमवार, हावडा-ओखापुरी एक्सप्रेस (गाडी संख्या 02906) 28 अक्तूबर से 2 दिसंबर के दौरान प्रत्येक बुधवार, पोरबंदर-हावडा एक्सप्रेस (गाडी संख्या 09205) 22 अक्तूबर से 27 नवंबर के दौरान प्रत्येक गुरूवार व शुक्रवार, हावडा-पोरबंदर एक्सप्रेस (गाडी संख्या 09 206) 24 अक्तूबर से 29 नवंबर के दरम्यान प्रत्येक शनिवार व रविवार, विशाखापट्टणम-एलटीटी एक्सप्रेस (गाडी संख्या 02857) 26 अक्तूबर से 30 नवंबर के दौरान प्रत्येक सोमवार, एलटीटी-विशाखापट्टणम एक्सप्रेस (गाडी संख्या 02858) 29 अक्तूबर से 25 नवंबर के दौरान प्रत्येक बुधवार को बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर आयेगी. इन दीपावली विशेष रेलगाडियों में आरक्षित टिकटों पर ही यात्रा करने की अनुमति होगी, ऐसा रेल प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है.

Related Articles

Back to top button