अमरावतीमुख्य समाचार

चार आरोपी समेत १० चोरी की बाइक बरामद

गाडगे नगर पुलिस की कार्रवाई

  • आरोपियों को ११ तक पुलिस कस्टडी

अमरावती प्रतिनिधि/दि. ९ – गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं के खिलाफ पुलिस ने छेड अभियान के तहत कल रविवार को पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.आरोपियों के पास से चोरी की १० मोटरसाइकिल भी बरामद करने में सफलता हासिल की है. चारों आरोपियों को अदालत ने ११ नवंबर तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है. सुरेश गणेश तानोडे (२५), तेजस राजेंद्र गायकवाड (२०, दोनों नवसारी), विजय उर्फ वैभव प्रकाश भगत (२१) व सूरज ज्ञानदेव पाटिल (२२, दोनों मंगरुलपीर, जिला वाशिम) यह गिरफ्तार किये गए मोटरसाइकिल चोरों का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नवसारी निवासी अशोक चके्र की मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच २७/झेड-४१४९ उनके घर के सामने से २ नवंबर को चोरी गई थी. गाडगे नगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर तहकीकात शुरु की. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर दो दिन पहले नवसारी के सुरेश तानोडे को पकडकर कडी पूछताछ की. सबसे पहले उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. मगर पुलिस ने अपना हाथ जैसे ही दिखाया सुरेश ने अपराध कबूल कर उसके तीन साथियों का नाम भी बताया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को मंगरुलपीर से गिरफ्तार कर चोरी की गई १० मोटरसाइकिल बरामद की है. यह कार्रवाई गाडगे नगर के थानेदार मनीष ठाकरे, सहायक पुलिस निरीक्षक महेश इंगोले, पुलिस कर्मचारी शेखर गेडाम, सुभाष पाटिल, सतिश देशमुख, रोशन वहाडे की टीम ने की.

  • वॉटस्एप व फोन पे व्दारा हो रहा था सौंदा

मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद सुरेश व तेजस दोनों विजय व सूरज को वॉटस्एप पर मोटरसाइकिल की फोटो भेजी थी. दोनों को मोटरसाइकिल पसंद आने से फोन पे के माध्यम से तेजस के बैंक खाते में रुपए भेज रहे थे. इसके बाद सूरज व तेजस मोटरसारइकिल लेकर धंनजय तक जाते है. उसके बाद विजय व सूरज आगे मोटरसाइकिल लेकर जाते थे.

Related Articles

Back to top button