अमरावतीमुख्य समाचार

10 हजार युवकों को जॉब

विधायक कडू के प्रयास

* भव्य रोजगार सम्मेलन
* 100 कंपनियां आएगी अचलपुर
अमरावती/दि.5- विधायक बच्चू कडू ने चांदूर बाजार और अचलपुर सहित मेलघाट के हजारों नौजवानों को रोजगार दिलाने का संकल्प व्यक्त कर प्रहार के पदाधिकारियों को पंजीयन के लिए प्रेरित किया है. आज दोपहर तक चांदूर बाजार और अचलपुर क्षेत्र में ऑनलाइन रुप से 2 हजार से अधिक युवक-युवतियों ने पंजीयन करवाने की जानकारी विशाल आवारे ने अमरावती मंडल को दी. उन्होंने बताया कि, आगामी 9 मई तक पंजीयन होगा. मेलघाट के देहाती भागों में ऑनलाइन की सुविधा न रहने पर रोहित राजकुमार पटेल और उनके सहयोगी अतिरिक्त प्रयास कर रहे हैं. ऑफलाइन रुप से भी बेरोजगार युवकों को अच्छी कंपनी में अच्छी पोस्ट पर जॉब दिलाने पंजीयन करवाने का दावा आवारे ने किया.
उन्होंने बताया कि प्रहार के पदाधिकारी निखिल ठाकरे, ऋषि पोहकार, आशीष बंड, आकाश खारोडे, ऋषभ गावंडे, सुमीत जुमले, वैष्णव राउत, यश घुलक्षे, महेश बढे, भास्कर मासुतकर, तुषार वानखडे आदि इस भव्य रोजगार सम्मेलन को सफल बनाने प्रयत्नशील है. 100 से अधिक कंपनियां अचलपुर आएगी. आवारे ने बताया कि, 40 वर्ष तक के युवक-युवती को उक्त सम्मेलन में रोजगार का चान्स रहेगा. बेशक प्रत्याशी की शैक्षणिक अर्हता के हिसाब से जॉब मिलेगी. उन्होंने बताया कि शासकीय योजनाओं के माध्यम से स्वयं रोजगार भी सम्मेलन में उपलब्ध करवाने का प्रयत्न है. 10 हजार रिक्त पद होने और उसके लिए उपरोक्त सम्मेलन में भर्ती होने का दावा भी आवारे ने किया.

 

Related Articles

Back to top button