अकोलामुख्य समाचारलेख

एशियाई पदक विजेताओं के पुरस्कार में 10 गुना वृध्दि

स्वर्णपदक विजेता को 1 करोड, रजत पदक विजेता को 75 लाख, कांस्य जीतनेवाले को 50 लाख

अकोला/ दि. 21- ऐशियाई खेलों में देश के लिए मेडल जीत कर मान बढानेवाले महाराष्ट्र के खिलाडियों की पुरस्कार राशि में शिंदे सरकार ने 10 गुना वृध्दि की है. स्पर्धा में सहभागी प्रत्येक खिलाडी को 10-10 लाख रूपए निधि पुरस्कार के रूप में देने का निर्णय किया गया है. स्वर्णपदक विजेता को 1 करोड, उसके प्रशिक्षक को 10 लाख रूपए दिए जायेंगे. रजत पदक विजेता खिलाडी को 75 लाख और मार्गदर्शक अर्थात कोच को 7.5 लाख, कांस्य पदक जीतनेवाले खिलाडी को 50 लाख और कोच को 5 लाख रूपए दिए जायेंगे. व्यक्तिगत के अलावा टीम स्तर पर भी ऐसे ही पुरस्कार रहेंगे. खेल विभाग ने बताया कि जल्द ही समारोह आयोजित किया जायेगा. इस बारे में शासनादेश शुक्रवार को जारी हो गया.

Back to top button