ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प में 10 सफेद गिद्धों को लगे युरोपियन ट्रैकिंग डिवाइस
चंद्रपुर/दि.5 – ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प में रखे गये 10 सफेद गिद्धों को जीएसएम ट्रान्स मिशन ट्रैकिंग डिवाइस सफलतापूर्वक लगाया गया. जिससे अब इन सफेद गिद्धों की लोकेशन पर हमेशा ही नजर रखी जा सकेगी.
बता दें कि, ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प में 21 जनवरी 2024 को जटायू संवर्धन केंद्र की निर्मिति की गई थी. जहां पर बीएनएचएस संस्था (पिंजोर) स्थित संशोधन केंद्र से लूप्त प्राय होने की कगार पर पहुंच चुके 10 सफेद गिद्धों को संरक्षण हेतु लाकर रखा गया. इन गिद्धों को वनक्षेत्र के वातावरण की आदत होने हेतु उन्हें सबसे पहले प्री-रिलिज एवेयरी में रखा गया था. जहां पर विगत 6 माह से इन गिद्धों की दैनिक गतिविधियों पर बीएनएचएस संस्था के वैज्ञानिक नजर रखते हुए अध्ययन कर रहे थे. वहीं इन सभी गिद्धों को निसर्गमुक्त करना आवश्यक रहने के चलते 4 जुलाई 2024 को बॉम्बे नैचरल हिस्ट्री सोसायटी (मुंबई) के वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा इन सभी गिद्धों को यूरोप में बने ट्रैकिंग डिवाइस लगाये गये है. वहीं अब 2 से 3 दिन तक निरीक्षण में रखने के बाद इन गिद्धों को निसर्गमुक्त कर दिया जाएगा और इस डिवाइस के जरिए उनकी लोकेशन पर नजर रखी जाएगी. जिसकी रिपोर्ट के आधार पर गिद्ध संवर्धन व संरक्षण हेतु आवश्यक उपाय तय किये जाएंगे.