अकोलामुख्य समाचार

नाले की बाढ में बहा 10 वर्षीय बच्चा

पानी में खेलते-खेलते हो गया अनर्थ, सीसीटीवी फूटेज भी आया सामने

अकोला/दि.13 – स्थानीय पुलिस प्रशिक्षण केंद्र परिसर में रास्ते के किनारे स्थित नाले में बाढ आयी हुई थी और बाढ का पानी रास्ते पर जमा हुआ था. जिसमेें कुछ बच्चे खेल रहे थे. लेकिन यहां पर खेलते-खेलते 10 वर्षीय बच्चा अचानक ही नाले में आयी बाढ में बह गया और पानी में डूब जाने की वजह से उसकी मौत हो गई. मृतक बच्चे की शिनाख्त जियान अहमद इकबाल अहमद (10, खैर मोहम्मद प्लॉट) के तौर पर हुई है. जिसका शव अकोला से कुछ ही दूरी पर स्थित पाचमोरी में मोर्णा नदी से बरामद हुआ है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार को हुई बारिश के चलते अकोला में जगह-जगह पर पानी जम गया था. ऐसे में खैर मोहम्मद प्लॉट निवासी जियान अहमद और उसके कुछ दोस्त घर के बाहर बारिश के पानी में खेल रहे थे. इसी समय जियान की चप्पल पानी में बह गई. जिसे पकडने के लिए वह चप्पल के पीछे भागने लगा और इसी चक्कर में पास से ही बहने वाले नाले में जा गिरा. इस समय नाले में बाढ आयी हुई थी और पानी का बहाव काफी तेज था. जिसके चलते जियान अहमद नाले के पानी में बढ गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुराना शहर पुलिस व मनपा अग्निशमन विभाग के आपातकालीन पथक तुरंत मौके पर पहुंचे. लेकिन मूसलाधार बारिश जारी रहने व अंधेरा हो जाने की वजह से खोज अभियान में काफी दिक्कतें आयी. वहीं गुरुवार की सुबह दोबारा खोजबीन शुरु की गई, तो जियान अहमद का पाचमोरी में मोर्णा नदी से शव बरामद हुआ.

Related Articles

Back to top button