मुख्य समाचारविदर्भ

10 वर्षीय बच्ची के बाल अटके जनरेटर में

बालों के साथ ही सिर की चमडी भी उधड गई

नागपुर /दि.15- समिपस्थ कामठी के वैष्णवदेवी परिसर में घर के पास खेल रही 10 वर्षीय बच्ची खेलते-खेलते जनरेटर के पास चली गई. और बच्ची के बाल जनरेटर में फंस गए. इस समय बालों के साथ ही सिर की चमडी भी जनरेटर द्वारा खींच ली गई. जिसके चलते गंभीर रुप से घायल हुई बच्ची को उसके परिजनों ने इलाज हेतु मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर बच्ची की हालत को देखते हुए उस पर प्लास्टिक सर्जरी की शल्यक्रिया की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक उक्त 10 वर्षीय बच्ची मंगलवार की दोपहर अपने घर के पास खेल रही थी. जिसके बगल में ही एक जनरेटर शुरु था. खेलते समय उक्त बच्ची अचानक ही जनरेटर के पास गिर पडी और जनरेटर के पट्टे में उसके बाल अटक गए. जिससे वह जनरेटर द्वारा खींच ली गई. इस समय बच्ची की चीखपुकार सुनकर जनरेटर को तत्काल बंद करवा दिया गया. लेकिन तब तक उसके बालों सहित चेहरे और सिर की पूरी चमडी उधड चुकी थी. ऐसे में खून से लथपथ हो चुकी बच्ची को तुरंत मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उसकी प्लास्टिक सर्जरी करने की तैयारी शुरु की गई.

 

Related Articles

Back to top button