मुख्य समाचारविदर्भ

शितकालीन अधिवेशन पर 100 करोड रुपए खर्च-अजीत पवार

विधायक और कार्यकर्ताओं के विधायक निवास के शौचालय में बर्तन और कप धोए जा रहे

* अमोल मिटकरी ने एक और विडीओ किया शेअर
नागपुर/दि.23- दो दनि पूर्व नागपुर के शितकालीन अधिवेशन में पहुंचे विधायक और कार्यकर्ताओं के रहने की व्ेयवस्था वाले विधायक निवास पर थाली और कप शौचालय में धोए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इश पर संतप्त प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विपक्ष नेता अजीत पवार ने शितकालीन अधिवेशन पर कुल कितना खर्च किया जाता है, इस बाबत खुलासा किया.
कपबशी के विडीओ के बाद अमोल मिटकरी ने और एक विडीओ शेअर किया है. इस विडीओ में विधानभवन इमारत परिसर में स्थित शीतल ज्यूस सेंटर के कर्मचारी शौचालय के प्रवेशद्वार के सामने संतरे के छिलटे निकालते, अन्य फल धोते हुए और काटते हुए दिखाई दिए. इस कारण अधिवेशन में शामिल हजारो लोगों के स्वास्थ्य का प्रश्न निर्माण हो गया है. इन सभी बातो पर अजीत पवार ने कहा है कि अधिवेशन पर करीबन 100 करोड रुपए खर्च किया जाता है. इसमें प्रमुख रुप से विदर्भ और मराठवाडा की जनता के प्रश्न हल होना और उनके अन्य काम हल होना अपेक्षिथ है. इसी के लिए हम काम करते है. लेकिन करोडो रुपए खर्च करने के बाद भी यहां आनेवाले लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखा जाता हो तो यह बात गंभीर है. शौचालय में थाली और कप धोए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद भी संबंधित यंत्रणा गंभीर न दिखाई देने पर अजीत पवार ने रोष व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button