मुलुंड कोविड अस्पताल में 100 करोड का घपला
सोमय्या ने दी ईडी, पुलिस को शिकायत
मुंबई/दि. 8- भाजपा नेता किरीट सोमय्या फिर अपने आरोपों का जखीरा लेकर मैदान में आ गए हैं. उन्होंने मुलुंड कोविड अस्पताल में 100 करोड का घपला होने का आरोप कर शिवसेना उबाठा नेताओं को कठघरे में खडा किया है. बकायदा पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय के पास शिकायत दी है. उन्होंने वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि 100 करोड का ठेका गैर कानूनी रुप से दिया गया.
सोमय्या ने जारी वीडियो में दावा किया कि उद्धव ठाकरे के करीबी नेताओ ंसे संबंधित ओक्स मैनेजमेंट कंसल्टंसी को कुडास मैदान पर अस्थायी कोविड अस्पताल बनाने का ठेका दिया गया. 1850 बेड का अस्थायी अस्पताल बनाना था. ओक्स एक इव्हेंट मैनेजमेंट कंपनी थी. उसे अस्पताल का काम देने का कारनामा मुंबई मनपा के अधिकारियों और उद्धव ठाकरे सेना के नेताओ ने साजिशन किया. उन्होंने दावा किया कि 31 मार्च 2020 तक ओक्स का कुल र्टनओवर 100 करोड नहीं था. उसे मनपा ने कथित रुप से 200 करोड का गिफ्ट देने का आरोप लगाया.