महाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रदेश में 100 करोड का स्टैम्प पेपर घपला

मंत्री उदय सामंत का आरोप

मुंबई/दि.15 – तेलगी स्टैम्प घोटाला जैसा राज्य में 100 करोड का स्टैम्प पेपर घपला होने का आरोप उद्योग मंत्री उदय सामंत ने किया हैं और दावा किया कि, राज्य सरकार ने तहकीकात शुरु कर दी हैं. जांच पडताल में बनावट प्रतीज्ञा पत्र इन स्टैम्प पेपर से बनाये जाने का खुलासा हो रहा हैं. सामंत ने कहा कि, तेलगी जैसा बडा प्रकरण नहीं है. मगर 100 करोड के स्टैम्प किसने खरीदे, यह जांच में सामने आ जाएगा. चिपलून में पत्रकार परिषद में सामंत ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, शिवसेना की उपनेता सुषमा अंधारे, भास्कर जाधव को लेकर टिप्पणियां की. मुंबई के निर्मल नगर थाना क्षेत्र में 4683 शपथ पत्र बोगस मिले हैं. संबंधित पुलिस ने जब शपथ पत्र के लोगों से बात की और उनकी जानकारी ली तो इन लोगों ने ऐसे किसी भी शपथ पत्र नहीं देने की जानकारी दी हैं. इसी से बोगस शपथ पत्र का मामला सामने आया है. यह सिर्फ मुंबई तक सीमित नहीं हैं, राज्य भर में यह हुआ होगा, प्रत्येक जिले के कोने-कोने में स्टैम्प घोटाला पहुंचने का आरोप सामंत ने किया और कहा कि, पुलिस जांच पडताल कर पूरा खुलासा करने वाली हैं.

Related Articles

Back to top button