
-
जिप्सी व गार्डन को 4 बजे तक शुरू रखने की मांग
चिखलदरा/प्रतिनिधि दि.28 – पिछले 3 महिने से बंद पडे जंगल सफारी, गार्डन तथा किला अब एक बार फिर जिलाधिकारी के नये आदेश के कारण बंद पड गये है. दो दिन पहले यह सब शुरु किया गया था. जिस कारण जिप्सी चालक-मालक तथा स्थानीय व्यवसायियों में खुशी की लहर थी कि, अब एक बार फिर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. मगर नये आदेश में इसे पुर्णत: बंद कर दिया गया. जिस कारण आर्थिक परेशानी झेल रहे जिप्सी चालक-मालक तथा व्यवसायियों में भारी रोष तथा असंतोष देखा जा रहा है. इन सभी का कहना है कि, जिलाधिकारी के सुबह 7 से 4 बजे तक जब सबकुछ खुला रखा जा रहा है. तो उसी नियम के तहत हमको भी सुबह 6 बजे तथा दोपहर 11 बजे तक की जंगल सफारी शुरु रखने की परमीशन दी जाये, अन्यथा हमको रास्ते पर उतरने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचेगा.
याद रहे कि, चिखलदरा में सिर्फ रोजगार का पर्यटक यही एक मार्ग है. दुसरा रोजगार यहां उपलब्ध नहीं है. यही समस्या यहां हॉटेल व्यवसायी तथा हॉटेल में काम करने वाले सैकडों वेटर, कुक तथा काम करने वाली महिलाओ की भी है. जिसे देखते हुए कुछ बंधन तथा नियम लगाकर इसे शुरू करने की मांग जिलाधिकारी से की जा रही है.