अमरावती विभाग में शत- प्रतिशत एसटी बससेवा शुरू
गुणरत्न सदावर्ते के आवाहन का कोई असर नहीं
* 8-10 कर्मचारी ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन
अमरावती/ दि. 6– सातवां वेतन आयोग लागू करने की मांग को लेकर गुणरत्न सदावर्ते ने आज एसटी बंद का आवाहन किया था. लेकिन अमरावती विभाग में इसका कोई असर नहीं हुआ हैं. विभाग के आठों डिपो से बससेवा शुरू रही. कहीं भी बससेवा ठप्प नहीं रही. सभी कर्मचारी और अधिकारी सुबह से ही काम पर उपस्थित थे. इस कारण इस हडताल में अमरावती डिपो से कोई भी कर्मचारी और कामगार इस हडताल में शामिल हुआ दिखाई नहीं दिया. केवल 8-10 कामगारों ने डिपो परिसर में इकट्ठा होकर नारेबाजी की.
सातवां वेतन आयेाग लागू करने की मांग के लिए गुणरत्न सदावर्ते ने आज एसटी बस बंद का आवाहन किया था. लेकिन अमरावती विभाग मेें इसका कोई असर दिखाई नहीं दिया. इस हडताल में बडी संख्या में कर्मचारी और कामगार शामिल होने का दावा किया गया था. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. अमरावती विभाग के सुबह के सत्र में शत-प्रतिशत यातायात बससेवा शुरू रही. करीबन दो वर्ष पूर्व एसटी महामंडल के विलीनीकरण, सातवां वेतन आयोग आदि समेत विविध मांगों के लिए हडताल की घोषणा की गई थी. एसटी कर्मचारियों की इस हडताल में गुणरत्न सदावर्ते भी शामिल हो गए. लेकिन सदावर्ते के आवाहन को प्रतिसाद नहीं मिला. अमरावती मध्यवर्ती बसस्थानक से आज सुबह सभी लंबी दूरी की बसेस रवाना हुई तथा जिले की बससेवा भी नियमित रही. इस संबंध में कष्टकरी कामगार संगठना के धीरज तिवारी से संपर्क किया गया तो वे उपलब्ध नहीं हो पाए.