नागपुर में व्यापारियों का बंद रहा १०० फीसदी सफल
नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने किया था बंद का आवाहन
नागपुर प्रतिनिधि/दि.१९ – नागपुर मनपा के आयुक्त तुकाराम मुंढे द्वारा ऑड ईवन पध्दति लाईसेंस तथा अनिवार्य कोरोना जांच के संदर्भ में जारी किये गये आदेश के खिलाफ नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स (एनबीसीसी) के नेतृत्व में विभिन्न व्यापारी संगठनों द्वारा बुधवार को नागपुर बंद का आवाहन किया गया था, जो १०० फीसदी सफल रहा. इस आंदोलन के तहत नागपुर के महाल, सक्करदरा, बडकस चौक, इतवारी, मस्कासाथ, शहीद चौक, गांधीबाग होलसेल क्लॉथ मार्केट, लोहा ओल, धरमपेठ, सीताबर्डी, खामला व जरिपटका सहित सभी व्यापारिक क्षेत्रों में सन्नाटा देखा गया. निगमायुक्त तुकाराम मुंढे द्वारा जारी आदेश के चलते नागपुर में इंस्पेक्टर राज और भ्रष्टाचार पनप सकते है, ऐसा आरोप एनवीसीसी के अध्यक्ष अश्विन मेहाडिया द्वारा लगाया गया है. अत: यह आदेश तुरंत वापिस लिया जाना चाहिए. साथ ही अश्विन मेहाडिया के नेतृत्व में सभी व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रात: १० बजे से विभिन्न व्यापारिक क्षेत्रों में जाकर व्यापारियों से संवाद साधा और शत-प्रतिशत बंद रखने का आवाहन किया गया. जिसे व्यापारियों की ओर से अभूतपूर्व प्रतिसाद मिला तथा नागपुर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरा दिन शत-प्रतिशत बंद रहे.