महाराष्ट्रमुख्य समाचार

समृध्दी महामार्ग में १००० करोड का घपला-काँग्रेस

मुंबई/२३ मार्च- काँग्रेस विधायक कैलास गोरंट्याल ने आरोप लगाया कि मुंबई-नागपुर समृध्दी महामार्ग हेतु भूमि अधिग्रहण में १००० करोड से अधिक का घोटाला हुआ है. इसके लिए जाँच समिती गठीत होनी चाहीए. गोरंट्याल ने कहा कि जालना – नांदेड क्षेत्र में यह घपला हुआ है तथा इसमें परभणी जिले के भी कुछ दलाल लिप्त है. गोरंट़्याल ने आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री भी इसमे लिप्त है.

Back to top button