मुख्य समाचारयवतमाल

यवतमाल जिले में आज मिले १ हजार संक्रमित

५२० लोग हुए कोरोना मुक्त

यवतमाल/दि.२७ -जिले में बीते २४ घंटे में १ हजार नए संक्रमित मरीज मिले है. हालांकि इनमें से ५२० मरीज कोरोना मुक्त होने से उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं जिले में कुल २५ संक्रमितों की मृत्यु हुई है. इनमें से २० शासकीय वैद्यकीय महाविद्यायल, एक की डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर , चार संक्रमितों की निजी अस्पताल व एक मरीज की वर्धा जिले में मृत्यु हुई है.
जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को कुल ५६०८ लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें से १ हजार मरीज संक्रमित पाए गए. जबकि ४६०८ मरीजों की रिपोर्ट निगेटीव प्राप्त हुई है. हाल की घडी में जिले में ७१५८ मरीज एक्टीव पॉजीटीव है. इनमें से अस्पताल में भरती २६९०, होम आयसोलेट ४४६८ मरीज है. इसके अलावा अब तक कुल पॉजीटीव मरीजों की संख्या ५० हजार १३२ हो चुकी है. बीते २४ घंटे में ५२० कोरोना मुक्त होने से जिले में स्वस्थ होनेवाले मरीजों की संख्या ४१ हजार ७९२ है. वही जिले में कुल ११८२ संक्रमितों की मौत हुई है. जिले का पॉजीटीव दर १२.५४ व मृत्युदर २.३६ है. मंगलवार को पॉजीटीव मिले १ हजार मरीजों में ५९३ पुरुष और ४०७ महिलाओं का समावेश है. इनमें यवतमाल के ३०१, मारेगांव के ११०, घाटंजी के १०६, पांढरकवडा के ८०, दिग्रस के ७०, पुसद के ६६, वणी के ५३, नेर के ४९, बाभुलगांव के ४२, आर्णी के ३३, झरी के ३०, कलंब के २२, महागांव के ११, दारव्हा के १०्र उमरखेड के ९, रालेगांव के २ और अन्य शहर के ६ मरीजों का समावेश है. शुरूआत से अब तक ३९९८४७ नमूने भेजे गए है. इनमे ंसे ३९३८१८ प्राप्त हो चुके है. जबकि ६०२९ मिलने बाकी है. इसके अलावा ३४३६८६ नागरिकों के नमूने अब तक निगेटीव प्राप्त हुए है.

Related Articles

Back to top button