अमरावती/प्रतिनिधि दि.23 – कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना संसर्ग से अच्छे हुए कुछ मरीजों को म्युकर मायकोसिस इस बीमारी का सामना करना पड रहा है. पिछले दो से तीन महिने में शहर में म्युकर मायकोसिस के 101 मरीजों का पंजीयन किया गया है. वहीं मृत मरीजों की संख्या के बारे में मात्र संभ्रम है. म्युकर मायकोसिस यह ब्लैक फंगस की बीमारी के इससे पहले नाक, कान, गला व नेत्र तज्ञों के पास कुछ ही मरीजों का पंजीयन किया जाता था किंतु कोरोना संसर्ग में सहव्याधी के बीमार रहनेवाले मरीजों में इस बीमारी के मरीज ज्यादा है. इर्विन अस्पताल में म्युकर मायकोसिस के मरीजों के लिए एक वॉर्ड तैयार किया गया है. इस वॉर्ड में 20 बेड है तथा 10 मरीजों पर इलाज शुरू है.