अमरावतीमुख्य समाचार

शहर में १०३ सार्वजनिक मंडलों को मिली पुलिस से अनुमति

२४४ मंडलों से मिले थे आवेदन, ५ रिजेक्ट, १३६ पेंडिंग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ – प्रतिवर्ष अमरावती शहर में ४६२ मंडलों द्वारा सार्वजनिक दुर्गोत्सव व ८४ मंडलोें द्वारा सार्वजनिक शारदोत्सव मनाया जाता है. यानी शहर में कुल ५६२ स्थानों पर बडी धूमधाम के साथ देवी शारदा और मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की जाती है. किंतु इस बार प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सार्वजनिक मंडलों को अनुमति देने हेतु काफी कडे नियम व शर्ते लगाये गये है. जिसके चलते इस बार अमरावती शहर से केवल २४४ सार्वजनिक मंडलों द्वारा ही शहर पुलिस आयुक्तालय के पास आवेदन पहुंचे. जिसमें से शुक्रवार की दोपहर तक सभी दस्तावेजों की छानबीन के बाद १०३ मंडलों को अनुमति प्रदान कर दी गई थी. वहीं ५ मंडलों के आवेदन रिजेक्ट कर दिये गये. इसके अलावा १३६ मंडलों के आवेदनों पर अनुमति के संदर्भ में विचार-विमर्श चल रहा है. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक इस बार कोतवाली थाना क्षेत्र से २५, खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र से २९, गाडगेनगर थाना क्षेत्र से ३०, नागपुर गेट थाना क्षेत्र से २४, नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र से ७, फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र से ६५, बडनेरा थाना क्षेत्र से १५, वलगांव थाना क्षेत्र से २२, भातकुली थाना क्षेत्र से १० तथा राजापेठ थाना क्षेत्र से १७ मंडलों द्वारा अनुमति हेतु आवेदन किया गया है.

police-security-amravati-mandall

कल से शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बंदोबस्त

नौ दिवसीय नवरात्रौत्सव के मद्देनजर आज शाम से ही समूचे शहर में कडा पुलिस बंदोबस्त लगा दिया जायेगा. जिसके तहत शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह की अगुआई में दो पुलिस उपायुक्त व तीन सहायक पुलिस आयुक्त सहित १९ पीआई, ४० एपीआई व पीएसआई तथा १५० पुलिस कर्मियों की अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तैनाती की जायेगी. इसके साथ ही एसआरपीएफ, सीआरएफ, क्राईम ब्रांच व एटीसी के साथ १० स्ट्राईकिंग फोर्स एवं १४५ होमगार्ड जवानों को बंदोबस्त के काम में तैनात किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button