अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती संभाग में म्युकर मायकोसिस के 104 मरीज भर्ती

117 मरीज हुए अच्छे, 13 की हुई मौत

  • सर्वाधिक मरीज अमरावती जिले में

अमरावती/प्रतिनिधि दि.27 – संभाग में कोरोना के साथ ही म्युकरमायकोसिस का भी प्रादुर्भाव तेजी से बढते जा रहा हेै. अब तक संभाग में म्युकरमायकोसिस के 234 मरीज पाये गए है. उनमें से 104 मरीजों पर वर्तमान स्थिति में इलाज शुरु है. अब तक 117 मरीजों ने म्युकरमायकोसिस पर मात की है. जबकि 13 मरीजों की मौत हुई है. विभाग में अब तक सर्वाधिक 108 मरीज अमरावती जिले में पाये गये, जिससे मरीज व उनके रिश्तेदारों ने विशेष खबरदारी बरतने का आह्वान स्वास्थ्य विभाग व्दारा किया गया.
काली बुर्शी यानी म्युकरमायकोसिस का धोका दिनोंदिन बढ रहा हेै. कोरोना पर इलाज शुरु रहने वाले विशेषकर मधुमेह के कोविडग्रस्त मरीजों को बुर्शीजन्य बीमारी का सर्वाधिक धोका रहने की बात तज्ञों की ओर से कही जा रही है. संभाग में इसका सर्वाधिक झटका अमरावती जिले में लगा है, ऐसा आंकडों पर से दिखाई दे रहा है. अमरावती में अब तक म्युकरमायकोसिस के 108 मरीज मिले है. उनमें से 66 मरीजों ने बीमारी पर मात की तथा 41 मरीजों पर इलाज शुरु है तथा 1 की मौत हुई है. म्युकरमायकोसिस का बढता प्रादुर्भाव देख कोविड के मरीजों ने विशेष सतर्कता बरतने का आह्वान स्वास्थ्य विभाग व्दारा किया गया है.

  • जिला निहाय मरीजों की स्थिति

जिला           कुल मरीज     इलाज शुरु    अच्छे हुए    मृत्यु 
अमरावती        108              41             66              01
अकोला             68              32             31              05
बुलढाणा           36              17             15              04
वाशिम             09              05             05              02
यवतमाल         13              12             00              01

  • ऐसी बरते सतर्कता

– नाक की नियमित स्वच्छता रखे
– दातों की स्वच्छता रखे
– मुंह में खाद्यपदार्थ ज्यादा समय तक न रहने दे
– नाक, आँखे और दांतों की निगाह बरते
– तकलीफ होते ही डॉक्टरों की सलाह ले

म्युकरमायकोसिस यह एक प्रकार का बुर्शीजन्य बीतारी है. उसपर सरकारी अस्पताल में इलाज होते है. अनेकों मरीज अच्छे होकर गये है, जिससे घबराने की जरुरत नहीं. किंतु आवश्यक खबरदारी की जरुरत है.
डॉ.राजकुमार चव्हाण
उपसंचालक, अकोला मंडल, स्वास्थ्य सेवा

Back to top button