अमरावतीमुख्य समाचार

भारतीय विद्यार्थी परिषद के १०५ विद्यार्थी नामजद

  • विद्यापीठ के सामने मोर्चा निकालकर लगाए थे जोरदार नारें

  • जिलाधीश व संचारबंदी के आदेश का उल्लंघन किया

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – कल विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता व विद्यार्थियों ने विद्यापीठ के सामने मोर्चा निकालकर इकट्ठा होते हुए जोरदार नारेबाजी की और जिलाधिकारी तथा संचारबंदी के आदेश का उल्लंघन किया. इसपर फे्रजरपुरा पुलिस ने १०५ से अधिक कार्यकर्ता व विद्यार्थिंयों के खिलाफ अपराध दर्ज किया हं.
परिसर के प्रदेश मंत्री रवि रमेश दांडगे, संगठक प्रमुख विक्रम गजानन कल्हाणे, वृषभ पवन भुतडा, अखिलेश सुरेशराव भारतीय, चेतन खडसे व १०० विद्यार्थियों के खिलाफ फे्रजरपुरा पुलिस ने धारा १४३, १८८, सहधारा ५१ (ब), राष्ट्रीय आपत्ति व्यवस्थापन कानून २००५ की सहधारा ३,४, महामारी प्रतिबंधात्मक कानून १८९७ की सहधारा १३५ के तहत अपराध दर्ज किया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के मुख्य व्दार के सामने मोर्चा निकालकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर अमरावती के बैनरतले विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन किया गया. भीड इकट्ठा कर जोरदार नारेबाजी की गई. जिससे जिलाधिकारी के आदेश व संचारबंदी के आदेश का उल्लंघन किया गया. इसपर फे्रजरपुरा पुलिस ने १०५ कार्यकर्ता व विद्यार्थियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button