अमरावती/प्रतिनिधि दि.17 – कोरोना के बढते संसर्ग को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से 14 अप्रैल की रात 8 बजे से कडे निर्बंध लागू किये गए हेै. साथ ही अत्यावश्यक सेवाओं के अलावा शहर में बेवजह घुमने वालों पर कार्रवाई के साथ ही बगैर मास्क के घुमने वाले, एक जगह पर 5 से ज्यादा व्यक्ति के खडे रहने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों पर कार्रवाई की मुहिम छेडी थी. शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में इसके लिए 10 विशेष दल गठित किये है. इस दल ने गुरुवार 15 व शुक्रवार 16 अप्रैल को कुल 126 लोगों पर कलम 188 के तहत कार्रवाई करते हुए 2 लाख 72 हजार 400 रुपयों का जुर्माना वसूल किया है.
आयुक्तालय पुलिस की विशेष शाखा ने शहर के सभी नागरिकों को तथा अत्यावश्यक सेवा के आस्थापना के चालक, मालक, व्यवस्थापक आदि को आह्वान किया है कि कोरोना का बढता प्रादुर्भाव देख दुकानों में भीड नहीं होगी, इसकी दक्षता बरते, मास्क लगाए, सोशल डिस्टेसिंग रखे तथा सरकार की ओर से जारी किये गए सभी सूचनाओं का पालन करे तथा लोगों ने अत्यावश्यक काम के अलावा बाहर न पडने का आह्वान किया है.