जिले की सभी 14 तहसील में 107 गांवों को सील किया गया
-
मोर्शी-वरुड में भयानक, 31 गांव सील
-
नांदगांव खंडेश्वर में फिलहाल प्रकोप कम, 2 गांव संक्रमित
-
ग्रामीण में कैसे कम होगा कोरोना ?
अमरावती/प्रतिनिधि दि.8 – पिछले दो सप्ताह से कोरोना संक्रमण जिले के ग्रामीण क्षेत्र में तेजी से पैर पसार रहा है. वर्तमान में जिले के ग्रामीण क्षेत्र की स्थिति काफी भयावह नजर आती है. अब कही जाकर जिला प्रशासन ने जिले की सभी तहसील क्षेत्र की ओर ध्यान केंद्रीत कर जिन गांवों में सर्वाधिक कोरोना मरीज पाये गए है, उन गांवों को सील करने की मुहिम तेज की है. जिले की कुल 14 तहसीलों में अब तक 107 गांवों को सील किया गया है. जिसमें कोरोना संक्रमितों की सबसे भयावह स्थिति वरुड और मोर्शी तहसील में दिखाई दे रही है. इस तहसील के 31 गांव सील किये गए है. इसी तरह नांदगांव खंडेश्वर तहसील के मात्र मोखड व गौरखेडा यह दो ही गांव सील किये गए है. इन दो गांवों में पिछले सप्ताहभर से कोरोना संक्रमितों की बढती संख्या को देख इन गांवों को सील करने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है.
उल्लेखनीय है कि 14 तहसील के जिन 107 गांवों को कोरोना की श्रृंखला तोडने के लिए सील किया गया है, उनमें चिखलदरा तहसील के 8, अचलपुर के 9, वरुड के 13, तिवसा तहसील के 6, अंजनगांव सुर्जी तहसील के 5, भातकुली तहसील के 4, दर्यापुर 5, चांदूर बाजार तहसील के 4, मोर्शी तहसील के 18, धारणी तहसील के 12, धामणगांव रेलवे तहसील के 10, चांदूर रेलवे तहसील के 5 और अमरावती तहसील के वलगांव, अंजनगांव बारी, नांदगांव पेठ, गजानन टाउनशीप, पिंपरी यादगीरे व डवरगांव आदि 6 गांवों को सील किया गया है. प्रशासन ने कोरोना की श्रृंखला तोडने सील किये गए इन सभी गांवों में प्रवेश करने वाले मुख्य रास्तों को बास और बल्लियों से बंद कर वहां बाहरी गांव के लोगों को प्रवेश निषेध किया गया है.
-
कहां-कितने गांव किये गये सील
तहसील गांव
चिखलदरा – चुर्णी, डोमा, काटकुंभ, खंडूखेडा, चिखली, सेमाडोह, चिखलदरा, हतरु
अचलपुर – कांडली, देवमाली, नारायणपुर, आरेगांव, गौरखेडा कुंभी, रविनगर कुंभी, सावली धतुरा, हनवतखेडा
नांदगांव खंडे. – मोखड, गौरखेडा
वरुड – टेंभुरखेडा, जरुड, वाठोडा, शें.घाट, पुसला, राजुरा बाजार, बेनोडा, लोणी, आमनेर, सुरली, करली, अंबडापुर, ढगा
तिवसा – वणी, सातरगांव, वढाला, कुर्हा, मोझरी-गुरुदेव नगर, सुरवाडी
अंजनगांव सुर्जी – चिंचोना, चौसाला, विहीगांव, कारला, कुंभारगांव
भातकुली – कवठा, बहाले, जावरा, कानफोडी, भातकुली
दर्यापुर – चंडिकापुर, साईनगर, दर्यापुर, शिवाजीनगर
चांदूर बाजार – ब्राह्मणवाडा थडी, शिरजगांव, करजगांव, प्रल्हादपुर
मोर्शी – चिखलसावंगी, खानापुर, पिंपलखुटा, आष्टगांव, दहसूर, हिवरखेड, पारडी, मायवाडी, पाला, दापोरी, डोंगर यावली, घोपडा,
रिध्दपुर, खेड, तरोडा, नेर पिंगलाई, शिरुर, दाभेरी
धारणी – हरिसाल, साद्राबाडी, बिबामल, कुसूमकोट, झिल्पी, राणेगांव, सावलीखेडा, वेडा बु., चाकर्दा, दिया, हरिहरनगर
धामणगांव रेलवे – हिरपुर, चिंचोली, सोनगांव खर्डा, आजनगांव, पांडे लेआउट, जुना धामणगांव, कलासी, देवगांव, अंजनवती, सुलतानपुर
चांदूर रेलवे – मुंडगांव, सातेफल, बागापुर, कलमगांव, कलमजापुर
अमरावती – वलगांव, अंजनगांव बारी, नांदगांव पेठ, गजानन टाउन शिप, पिंपरी यादगीरे, डवरगांव
-
पुलिस का बंदोबस्त, हर गांव पर नजर
8 आंतरराज्य व 10 आंतरजिला चेकिंग पॉईंट
जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बढ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए अब अमरावती परिक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक चंद्रकिशोर मिना ने स्वयं जिले के ग्रामीण क्षेत्र की ओर अपना लक्ष केंद्रीत किया है. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में लॉकडाउन को और अधिक कडे करने े निर्देश दिये है. विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने वाले विवाह समारोह तथा मंगल कार्यालयों पर ध्यान देने के निर्देश दिये है. क्योंकि पुलिस को खबर मिली है कि ग्रामीण क्षेत्र में आज भी बडी मात्रा में विवाह समारोह हो रहे है और जिसमें निश्चित की गई संख्या से कई ज्यादा लोग शामिल हो रहे है. इसके साथ ही अमरावती जिले के ग्रामीण क्षेत्र में मध्यप्रदेश से आने वाली सभी सीमाओं पर चेकिंग कडी की गई है. एमपी बॉर्डर पर स्थित बारातांडा, भोकरबर्डी, रंगुबेली, काटकुंभ, खरपी, सालबर्डी, देवनगव्हाण और पुसला आदि चेक पॉईंट पर मध्यप्रदेश से आने वाले हर वाहन की तलाशी ली जा रही है. इसके साथ ही 10 आंतरजिला चेक पॉईंट घोषित किये है. जिसमें टाकली, रामापुर फाटा, कारला, खडका, कौंडण्यपुर, विटाला, देवगांव टी पॉईंट, शिंगणापुर, नागझरी फाटा, शिंभोरा इन 10 पॉईंट का समावेश किया गया है. आदि स्थानों पर 31 पुलिस अधिकारी, 520 पुलिस कर्मचारी के साथ ही 578 होमगार्ड को बंदोबस्त में तैनात किया गया है.