अमरावतीमुख्य समाचार

जारी माह में १०८ लोगोें की हो चुकी कोरोना से मौत

महीने दर महीने मौतों की संख्या व रफ्तार तेजी से बढ रही

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२  – अमरावती शहर में कोरोना का पहला संक्रमित मरीज हाथीपूरा परिसर में विगत ३ अप्रैल को पाया गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आने से पहले ही २ अप्रैल को कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गयी थी. यह अमरावती में पहला कोरोना संक्रमित और कोरोना संक्रमण की वजह से मौत होने का भी सबसे पहला मामला था. इसके बाद महीने दर महीने जहां एक ओर कोरोना संक्रमित मरीजोें की संख्या बढती गई, वहीं अब तक विगत छह माह के दौरान २४९ लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें से २३९ लोगोें ने अमरावती के कोविड अस्पतालों में दम तोडा. वहीं अन्य १० लोगों की मौत नागपुर व वर्धा जिलों के कोविड अस्पतालों में हुई है. अमरावती शहर सहित जिले में जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमित की संख्या बढ रही है, उसी रफ्तार से कोरोना के चलते मौते भी हो रहीं है, ऐसा कहना कतई अतिशयोक्ति नहीं होगा. अमरावती में अप्रैल माह के दौरान कोरोना की बीमारी के चलते ७ मौते हुई थी. जिसमें से दो-तीन मामलों को छोडकर अधिकांश मामले होम डेथवाले थे और कुछ लोगों की मौत के बाद ऐहतियात के तौर पर उनका थ्रोट स्वैब सैम्पल लिया गया था, ताकि उनके परिजनों को कोरोना संक्रमण की चपेट से बचाने हेतु इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जा सके. इसके बाद मई माह के दौरान जहां एक ओर कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या करीब २५० के आसपास पहुंची, वहीं मई माह में ८ लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई थी. यानी अप्रैल व मई इन दो माह के दौरान कुल १५ जाने गयी. इसके बाद जून माह से लॉकडाउन में छूट देते हुए अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई और कोरोना संक्रमितों की संख्या ने यहीं से रफ्तार पकडनी शुरू की. जून माह के अंत तक कोरोना संक्रमितों का आंकडा ६०० के मुहाने पर जा पहुंचा.
वहीं जून माह के दौरान १८ कोरोना संक्रमितों की मौत हुई. यानी अप्रैल, मई व जून इन तीन माह के दौरान कुल ३३ जाने गयी थी. इसके बाद जुलाई माह में एक महिने के दौरान ४० मौते हुई और जुलाई माह से ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बेतहाशा ढंग से बढने लगी और जुलाई के अंत तक संक्रमितों का आंकडा ३ हजार के आसपास पहुंचना शुरू हो गया था. इसके बाद अगस्त माह के अंत तक कोरोना संक्रमितों का आंकडा साढे ५ हजार के आसपास जा पहुंचा और इस एक माह के दौरान ही ७० लोगों की जाने गयी. जबकि इससे पहले अप्रैल से जुलाई के दौरान चार माह में ७१ जाने गयी थी और अगस्त माह में हुई मौतों को मिलाकर यह संख्या १४१ हो गयी. लेकिन इसके बाद जारी सितंबर माह में २१ सितंबर तक १०८ मौते हो चुकी है. और आये दिन कोरोना संक्रमितों की मौत होने का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में पूरी संभावना है कि, अप्रैल से अगस्त माह तक पांच माह के दौरान जितनी मौते हुई है, अब तक के अनुभव को देखते हुए शायद सितंबर माह के खत्म होते-होते मृतकों को आंकडा जारी माह में १५० के आसपास पहुंच जाये. हालांकि जिस हिसाब से प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमे द्वारा काम किया जा रहा है, उसे देखते हुए उम्मीद और प्रार्थना की जा सकती है कि, ऐसा न हो.

किस माह में हूई कितनी मौतें

अप्रैल – ७

मई – ८

जून – १८

जुलाई – ३८

अगस्त – ७०

सितंबर – १०८

कुल – २४९

Related Articles

Back to top button