ग्रामीण थाना क्षेत्रों में १०८ पुलिस कर्मियों का इधर-उधर तबादला
एएसआई से पुलिस सिपाही का समावेश
अमरावती/दि.२१ – जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्रों में जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीबालाजी एन के आदेशों पर शुक्रवार को १०८ पुलिस कर्मचारियों का इधर से उधर तबादला किया गया है. यह तबादले व्यक्तिगत व चिकित्सकीय कारणों का विचार करते हुए किए गए है.
वरूड़ थाने के एएसआई अशोक पवार का अमरावती ग्रामीण मुख्यालय, येवदा थाने के एएसआई सुधाकर चव्हाण का अमरावती ग्रामीण मुख्यालय, खल्लार थाने के एएसआई दीपक कोहले का अमरावती ग्रामीण मुख्यालय, सरमसपुरा थाने के एएसआई दत्तविजय महल्ले का आसेगांव पुलिस थाना, चांदुररेलवे एसडीपीओ कार्यालय के एएसआई संजय तायडे का धारणी, अमरावती ग्रामीण मुख्यालय के एएसआई संजय टेकाडे का वरूड, दत्तापुर थाने के एएसआई अशोक दुरतकर का अमरावती ग्रामीण के रिडर कक्ष, अमरावती ग्रामीण मुख्यालय के एएसआई सुनील बनारसे का मोर्शी, अमरावती ग्रामीण मुख्यालय के एएसआई देवराव चोटपगार का शिरजगांव कसबा, परतवाडा थाने के एएसआई मोहनसिंग मोहोड का ग्रामीण मुख्यालय, दर्यापुर थाने के एएसआई संतोष रामेकर का परतवाडा, चांदूररेलवे थाने के एएसआई शंकर ढोले का अमरावती ग्रामीण, रहिमापुर थाने के एएसआई अशोक काकडे का दर्यापुर, अमरावती ग्रामीण मुख्यालय के एएसआई श्रीकृष्ण तालन का लोणी, अमरावती ग्रामीण मुख्यालय के एचसी मोरेश्वर शेकार का आसेगांव, मंगरूल दस्तगीर थाने के एचसी प्रेमसिंह ठाकुर का ग्रामीण मुख्यालय, दर्यापुर थाने के एचसी देवगीर गिरी का ग्रामीण मुख्यालय, ब्राम्हणवाडा थड़ी के एचसी रविकांत यावले का ग्रामीण मुख्यालय, मंगरूल दस्तगीर थाने के एचसी गजानन ठाकुर का अमरावती ग्रामीण, चांदूरबाजार थाने के एचसी मोहन मोरे का ग्रामीण अपराध शाखा, चांदूरबाजार थाने के एचसी दिलीप नांदुरकर का जिला यातायात शाखा, ग्रामीण मुख्यालय के एचसी अनिल जानराव इंगले का आसेगांव, ग्रामीण मुख्यालय के एचसी बाबुराव लुटे का रहिमापुर, ग्रामीण मुख्यालय के एचसी अनिल इंगले का परतवाडा, ग्रामीण मुख्यालय के एचसी राजेंद्र हिरूलकर का परतवाडा, ग्रामीण मुख्यालय के एचसी मध्ाुकर भास्कर का चांदुरबाजार, गजानन सोनवणे का दर्यापुर उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय, साहबराव पवार का अमरावती ग्रामीण, भास्कर राऊत का अमरावती ग्रामीण, विजय तायडे का आर्थिक अपराध शाखा, दिलीप राऊत का वरूड सहित अन्य पुलिस कांस्टेबल, पुलिस नायब, नायब पुलिस कांस्टेबल का बिनती पर तबादला किया गया है. इन सभी पुलिस कर्मियों को अपने कब्जेवाले सरकारी आवास को तत्काल छोडने के साथ ही बिजली, पानी अथवा कोई भी बकाया बिल का भुगतान करे की सूचनाएं दी गई है. वहीं संबंधित थानेदारों ने उनका कामकाज दूसरे पुलिस कर्मियों को देकर तबादला हुए पुलिस कर्मचारियों को कार्यमुक्त करने की सूचना दी गई है. इसके अलावा तबादला लेनेवाले पुलिस कर्मचारियों ने तुंरत अपने तबादला स्थल पर मौजूद रहने के भी निर्देश दिए है. जो पुलिस कर्मचारी तबादला रद्द करने, तबादला किए गए जगह पर जाने से टालमटोल करने पर संबंधितों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी.