महाराष्ट्रमुख्य समाचार

10वीं-12वीं का नतीजा समय पर

बोर्ड की विद्यार्थियों हेतु राहतभरी घोषणा

पुणे./दि.3- कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों हेतु बडी राहतवाली खबर है. राज्य माध्यमिक बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया कि दोनों कक्षा के परीक्षाफल समय पर जून के पहले और दूसरे सप्ताह में घोषित कर दिए जाएंगे. अध्यापकों की हडताल के कारण कुछ समय पहले चर्चा थी कि इस बार रिजल्ट में विलंब हो सकता है. किंतु बोर्ड ने कह दिया कि, उत्तर पत्रिकाएं जांची जा रही है. इसके लिए वेल्यूअर्स को 15 अप्रैल तक समय दिया गया है. उससे पहले कक्षा 12वीं के पर्चे जांच लिए जाएंगे. जून के पहले सप्ताह में 12वीं का परीक्षा फल घोषित करने बोर्ड युद्धस्तर पर प्रयत्नशील है. सभी अध्यापक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का सहभाग प्राप्त हो रहा है.

Back to top button