अमरावतीमुख्य समाचार

डफरीन हॉस्पिटल की विस्तारित इमारत हेतु ११ करोड की निधी मंजूर

विधायक सुलभा खोडके के प्रयास हुए सफल

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ -कुछ बेहद महत्वपूर्ण विधेयकों एवं पूरक मांगों को मंजूर करने हेतु राज्य विधानमंडल का दो दिवसीय पावसकालीन सत्र सोमवार से शुरू हुआ. जिसमें अमरावती की विधायक सुलभा खोडके (Sulbha Khodke) द्वारा किये जा रहे है सतत प्रयासों के चलते स्थानीय जिला स्त्री अस्पताल (डफरीन हॉस्पिटल) की विस्तारित इमारत के निर्माण हेतु ११ करोड रूपयों की निधी को सरकार द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है.
जिसके लिए विधायक सुलभा खोडके ने राज्य के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) तथा स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) के प्रति आभार ज्ञापित किया है. बता दें कि, ४५ करोड की लागत से बननेवाली इस इमारत के निर्माण हेतु वर्ष २०२०-२१ के लिए ६ करोड ९५ लाख ६५ हजार रूपयों की निधी को प्रशासकीय मंजूरी मिली है. वहीं विगत मार्च माह में हुए बजट अधिवेशन के दौरान विधायक सुलभा खोडके ने महत प्रयास करते हुए ४ करोड रूपयों की पूरक मांग को मंजूर करवाया. ऐसे में इस कार्य हेतु एकत्रित रूप से ११ करोड रूपयों की निधी को मंजूरी देते हुए वित्त मंत्री अजीत पवार ने कहा कि, इस निधी से इस अस्पताल का तीन माह तक निर्माण कार्य चल सकेगा. वहीं आगामी दिसंबर माह में होनेवाले शीतकालीन सत्र में अतिरिक्त निधी उपलब्ध करायी जायेगी. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इससे पहले विगत दस वर्ष के दौरान तत्कालीन दो विधायकों के कार्यकाल में इस काम हेतु १४ करोड रूपयों की निधी उपलब्ध हो पायी थी. वहीं अमरावती विधानसभा क्षेत्र से अपने पहले कार्यकाल की शुरूआत में ही विधायक सुलभा खोडके ने इस काम के लिए २४ करोड रूपयों की निधी उपलब्ध करायी है. जिससे अब इस काम के गति पकडने की पूरी उम्मीद है.

Related Articles

Back to top button