अमरावतीमुख्य समाचार

११ जुआरियों को लिया गया हिरासत में

२६ लाख का माल जब्त

अमरावती/दि.११ – ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने आज नांदगांव खंडेश्वर थाना क्षेत्र में आनेवाले धानोरा गुरव से एकपाला खेत परिसर में खेले जा रहे जुआ अड्डे पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान १० से १५ लोग जुआ खेलते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने जुआ खेलते समय ११ जुआरियों को हिरासत में लिया. गिरफ्तार किए गए जुआरियों में धानोरा निवासी वरघट, शेलू नटवा निवासी वकलकार, साईंनगर अमरावती के ग्रिसपुंजे, कोहला निवासी वागदे, जुनी बस्ती बडनेरा के मोहोड, सावंगा बु. के इजाटे, नांदगांव खंडेश्वर के पुंड, काकडे, अंजनगांव बारी के डोले, लालखेड के चव्हाण व अन्य एक का समावेश है. इन जुआरियों के पास से १ लाख ६७ हजार रुपयों की नगद, ६ मोबाईल, आठ मोटरसाइकिलें, चार चारपहिया वाहन सहित २६ लाख ६० हजार ५०० रुपयों का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरी बालाजी एन., अपर पुलिस अधीक्षक शाम घुगे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे, नांदगांव खंडेश्वर थाने के पुलिस निरीक्षक उंबरकर के नेतृत्व में एपीआई अजय आकरे, पुलिस उपनिरीक्षक आशीष चौधरी व उनकी टीम ने की.

Related Articles

Back to top button