अमरावतीमुख्य समाचार

ऑपरेशन मुस्कान में मिले 11 गुमशुदा बच्चे

1 जनवरी तक चलाया जायेगा अभियान

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ – अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत इस समय विगत लंबे समय से लापता रहनेवाले बच्चों को खोजने हेतू ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है, जो आगामी 1 जनवरी तक चलेगा. इस अभियान में अब तक पुलिस द्वारा 11 लावारिस बच्चों को अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र से खोजा गया है. जिन्हें चाईल्ड वेलफेयर के सुपुर्द किया गया है. इसमें भी यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इन 11 बच्चों में से 2 बच्चे अमरावती से ही लापता हुए थे. जिनके अभिभावकों के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर ली गयी है. वहीं अन्य 9 बच्चे फिलहाल लावारिस माने गये है. क्योंकि उनके अभिभावक कौन है, और वे मूलत: कहां से वास्ता रखते है, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.
बता दें कि, अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र से वर्ष 2014 से अब तक 31 नाबालिग यानी अल्पवयीन बच्चे लापता हुए है. जिनमें 12 लडकों व 19 लडकियों का समावेश है. जिनकी आयु 13 से 14 वर्ष के बीच बतायी गयी है. इन 31 लापता बच्चों में से ऑपरेशन मुस्कान के तहत केवल 2 बच्चे बरामद हुए है. जिनमें 1 लडके व 1 लडकी का समावेश है. वहीं अन्य 29 बच्चों का फिलहाल कहीं कोई पता नहीं चल पाया है. हालांकि शहर पुलिस द्वारा इन सभी लापता बच्चों की तलाश की जा रही है.

Related Articles

Back to top button