सरकारी गोदाम से तुअर चुरानेवाले गिरोह के ११ लोगों को पकड़ा
-
अपराध शाखा की कार्रवाई
-
२५ लाख रुपयों का माल बरामद
अमरावती/दि.२०-चांदूररेलवे के सरकारी गोदाम को फोडकर ३१८ तुअर की बोरियां चुराकर ले जाने वाले ११ चोरों को ग्रामीण पुलिस ने हिरासत में लिया है. आरोपियों के पास से चोरी की तुअर भी जब्त की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत ३ सितंबर को चांदूररेलवे के बालाजी वेअस हाऊस से सरकारी तुअर के ३१८ बोरियां चुरायी गई थीं. इस बारे में चांदूररेलवे पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दज्र किया था. ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीबालाजी एन ने लॉकडाउन के दौर में ग्रामीण इलाकों में बढ़ी अनाज चोरी की घटनाओं को देखते हुए अपराध शाखा टरीम को आरोपियों को पकडऩे की सूचनाएं दरी थीं. वेयर हाऊस की चोरी का मामला अपराधा शाखा पुलिस ने आरंभ कर दिया था. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इस मामले में चांदुरवाडी में रहनेवाले उत्तम गलबले का समावेश है. जिसके बाद पुलिस ने गलबले को हिरासत में लेकर जांच शुरु की और इस जांच के दौरान बालाजी वेयर हाऊस के गोदाम में चोरी का मामला सामने आया.
आरोपी उत्तम गलबले ने जांच के दौरान पुलिस को बताया कि बालाजी वेयर हाऊस का गोदाम तोडने की पहले योजना बनायी गयी. सबसे पहले वेयर हाऊस का निरीक्षण किया गया. इसके बाद उत्तम गलबले का ममेरा भाई बडनेरा में रहनेवलो उमेश बेदरकर को गोदाम तोडऩे व अनाज चुराने के लिए उसके साथियों को बुलाया. जिसके बाद उमेश बेदरकर व उसके साथियों ने २ सितंबर की रात में चार मालवाहक वाहनों से बालाजी वेयर हाऊस में जाकर कंपाउंड का ताला तोडा. इसके बाद मुख्य शटर का ताला तोडकर भीतर प्रवेश किया और गोदाम में रखे तुअर के ३१८ बोरियां वाहन में डालकर बडनेरा में लाया. बडनेरा में अनाज लाने के बाद तुअर का संपूर्ण माल सरकारी बोरियों से निकालकर प्लास्टिक व ज्यूट की बोरियों में भरा गया. इसके बाद तुअर ९ लाख रुपयों में किसानों से खरीदने का बहाना बनाया और एक व्यापारी को बेच दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी उमेश डोमाजी बेदूरकर (३५), हेमंत वासुदेवराव खुरसडे (३२), संतोष अशोकराव डबाले (३१, निवासी कंपासपुरा जुनी वस्ती बडनेरा), पंकज उत्तमराव नाले (२४), गौरव दिपकराव भुयार, रोशन देविदास बांते, रुपेश भगवान ठवकर (२७, चौघेही निवासी जुनी वस्ती बडनेरा), धीरजसिंग बबनसिंग परिहार (४८, निवासी नई वस्ती बडनेरा), प्रवीण जगतराव शेलोकार (३६, रा. निंभोरा बु.), उमेश उत्तमराव गलबले (३२) व पंकज सुरेश वाघाडे (२६, निवासी चांदूरवाडी) इन ११ लोगों को हिरासत में लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी का संपूर्ण तुअर माल के अलावा चार मालवाहक वाहन, नाफेड तुअर खरीदी व मैन्यूफ क्चर्ड इन इंडिया नाम रहनेवाला नाफेड का बारदाना जब्त किया गया. १६ लाख रुपयों का माल, चोरी की ९ लाख २२ हजार रुपए मूल्य की १५९ क्विंटल तुअर, २४० शासकीय खाली बारदाणा कुल २५ लाख २३ हजार रुपयों का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हरी बालाजी एन, अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के प्रभारी अधिकारी सुरज बोंडे के नेतृत्व में सहायक नरेंद्र पेंदोर,मुलचंद भांबुरकर, सचिन मिश्रा, शकील चव्हाण, संदीप लेकुरवाले, युवराज मानमोठे, अमित वानखडे, चेतन दुबे, विशाल भानुसे, सरिता चौधरी, चालक सईद व लोहकरे ने की.