अमरावतीमुख्य समाचार

ग्रामपंचायत चुनाव के लिए ११ हजार मनुष्यबल तैनात

१५ जनवरी को होंगे चुनाव

अमरावती/दि.१३ – ग्रामपंचायत चुनाव के लिए १५ जनवरी की सुबह ७.३० से शाम ५.३० बजे तक चुनाव लिए जाएंगे. जिसके चलते यंत्रणाओं को तैयार किया गया है. चुनाव के लिए लगभग ११ हजार मनुष्यबल तैनात किया गया है. कोरोना महामारी को देखते हुए सभी आवयश्यक उपाययोजनाएं की जा रही है. यह जानकारी उपजिला चुनाव अधिकारी वर्षा पवार ने दी. मतदान से पूर्व एक दिन पहले यानि कल १४ जनवरी को तहसीलस्तर के मतदान केंद्रों पर टीमें रवाना होंगी.
बता दें कि जिले में ५५३ ग्रामपंचायतों के लिए चुनाव होनेवाले है. इस चुनाव के मद्देनजर १३ ग्रामपंचायतों के चुनाव निर्विरोध हो चुके है. जबकि तीन ग्रामपंचायतों में कुल सीटों में से कुछ सीटों के लिए वैद्य नामांकन प्राप्त नहीं हुए है. इसके अलावा शेष सीटें निर्विरोध होने से चुनाव नहीं होंगे. जबकि शेष ५३७ ग्रामपंचायतों के ४ हजार ३९७ सदस्य पदों के लिए चुनाव लिए जाएंगे. चुनाव के लिए १९४८ मतदान केंद्र बनाए गए है. चुनाव में पांच लाख ६ हजार ८०४ महिला, ५ लाख ३३ हजार ३४४ पुरुष व अन्य ९ कुल 10 लाख 40 हजार 159 मतदाता है.
अमरावती तहसील की 44 ग्रामपंचायतों के चुनाव के लिए 180 मतदान केंद्र बनाए गए है. यहां पर 45 हजार 585 महिला, 47 हजार 989 पुरूष व तीन कुल 93 हजार 577 मतदाता है. भातकुली तहसील की 35 ग्रामपंचायतों के चुनाव के लिए 122 मतदान केंद्र है. यहां 33 हजार 157 महिला, 34 हजार 795 पुरूष कुल 67 हजार 952 मतदाता है. नांदगाव खंडेश्वर तहसील की 47 ग्रामपंचायतों के चुनाव के लिए 144 मतदान केंद्र बनाए गए है. यहां पर 37 हजार 559 महिला, 38 हजार 656 पुरूष कुल 76 हजार 215 मतदाता है. दर्यापुर तहसील की ५० ग्रापं चुनाव के लिए 183 मतदान केंद्र बनाए गए है. यहां पर 44 हजार 171 महिला, 47 हजार 296 पुरूष व अन्य एक कुल 91 हजार 468 मतदाता है. अंजनगाव सुर्जी तहसील की 34 ग्रामपंचायतों के चुनाव हेतू १४४ मतदान केंद्र बनाए गए है. यहां पर 33 हजार 523 महिला, 36 हजार 157 पुरूष व अन्य एक कुल 69 हजार 683 मतदाता है. तिवसा तहसील की 28 ग्रामपंचायत चुनाव के लिए 98 मतदान केंद्र बनाए गए है. यहां पर 32 हजार 571 महिला, 33 हजार 457 पुरूष कुल 66 हजार 28 मतदाता है. चांदूर रेल्वे तहसील के २८ ग्रामपंचायत चुनाव के लिए 92 मतदान है. यहां पर 21 हजार 481 महिला, 22 हजार 126 पुरूष कुल 43 हजार 607 मतदाता है. धामणगाव रेल्वे में ५३ ग्रामपंचायत चुनाव के लिए १८० चुनावी केंद्र बनाए गए है. यहां पर ४१ हजार ३२५ महिला, ४३ हजार १९३ पुरुष कुल ८४ हजार ५१८ मतदाता है. अचलपुर तहसील की 43 ग्रामपंचायतों के लिए 157 मतदान केंद्र है. जहां पर 41 हजार 635 महिला, 45 हजार 398 पुरूष व अन्य एक कुल 87 हजार 34 मतदाता है. चांदुरबाजार तहसील के 40 ग्रामपंचायतों के चुनाव के लिए 171 मतदान केंद्र है. यहां पर 49 हजार 380 महिला, 53 हजार 240 पुरूष कुल 1 लाख 2 हजार 620 मतदाता है. मोर्शी तहसील की 37 ग्रामपंचायतों के चुनाव के लिए 145 मतदान केंद्र बनाए गए है. यहां पर 42 हजार 783 महिला, 40 हजार 607 पुरूष कुल 83 हजार 390 मतदाता है. वरूड तहसील की 41 ग्रामपंचायतों के चुनाव के लिए 155 मतदान केंद्र है. यहां पर 42 हजार 29महिला, 45 हजार 480 पुरूष कुल 87 हजार 509 मतदाता है. धारणी तहसील की ३५ ग्रामपंचायतों के लिए ११२ मतदान केंद्र बनाए गए है. यहां 28 हजार 29 महिला, 30 हजार 219 पुरूष व अन्य दो कुल 58 हजार 250 मतदाता है. चिखलदरा तहसील की २३ ग्रामपंचायत चुनाव हेतू ६५ मतदान केंद्र बनाए गए है. यहां 13 हजार 576 महिला, 14 हजार 731 पुरूष व अन्य एक कुल े 28 हजार 308 मतदाता है. ग्रामपंचायत चुनाव के लिए 2 हजार 177 मतदान केंद्राध्यक्ष, 6 हजार 745 चुनावी कर्मचारी व 2 हजार 78 सिपाही तैनात है.

Related Articles

Back to top button