कोरोना महामारी के चलते 11 ट्रेनें रद्द
रेल प्रबंधन को लौटाने पड़े यात्रियों को पैसे
अमरावती/दि.24 – राज्य में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. जिसके चलते कड़ी पाबंदियां भी लागू की गई है. इसी पार्श्वभूमि में रेल प्रशासन की ओर से ग्यारह ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. यह सभी गाड़ियां बडनेरा रेल्वे स्टेशन से गुजर रही थी. यह ट्रेनें रद्द होने से आरक्षण कराने वाले यात्रियों को झटका लगा है. रेल प्रशासन की ओर से आरक्षण रद्द किये जाने से यात्रियों को टिकट के पैसे लौटाने पड़ रहे हैं.
यहां बता दें कि संचारबंदी के बाद मिशन बिगेन अंतर्गत रेल प्रशासन की ओर से टे्रनें शुरु की गई थी. लेकिन आरक्षित टिकट लेकर ही यात्री सफर कर पा रहे थे. हॉलीडे स्पेशल व अन्य ट्रेनें शुरु होने से ट्रेनों में फिर से यात्रियों की भीड़ बढ़ गई थी. लेकिन फरवरी माह में कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद रेेल प्रबंधन की ओर से 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. जिसका खामियाजा अमरावती शहर के यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.
रेल प्रशासन ने ट्रेन नंबर 02041 पुणे-नागपुर की विशेष फेरियां 29 अप्रैल तक रद्द की है.ट्रेन नं. 02042 नागपुर-पुणे की विशेष फेरियां 30 अप्रैल तक रद्द, गाड़ी नं. 02239 पुणे-अजनी की विशेष फेरियां 1 मई तक, ट्रेन नं. 02240 अजनी-पुणे की विशेष फेरियां 18 अप्रैल से 2 मई तक रद्द कर दी गई है. ट्रेन नं. 02117 पुणे-अमरावती की विशेष फेरियां 21 से 28 अप्रैल तक रद्द, ट्रेन नं. 02118 अमरावती-पुणे विशेष ट्रेन 29 अप्रैल तक नहीं दौड़ेगी. ट्रेन नं. 02036 नागपुर-पुणे की विशेष फेरियां 1 मई तक रद्द, ट्रेन नं. 02035 पुणे-नागपुर की विशेष फेरियां 29 अप्रैल तक रद्द की गई है. ट्रेन नं. 01137- नागपुर-अहमदाबाद की विशेष फेरियां 28 अप्रैल तक रद्द रहेगी. ट्रेन नं. 01138 अहमदाबाद-नागपुर की विशेष फेरियां 29 अप्रैल वहीं ट्रेन नं. 02223 पुणे-अजनी की विशेष फेरियां 30 अप्रैल तक रद्द की गई है.