नागपुर से होकर चलने वाली 11 रेलगाडियां रद्द
भोपाल विभाग में आरओबी के निर्माण हेतु मेगाब्लॉक
नागपुर /दि.11– मध्य रेल्वे के भोपाल विभाग में जुझारपुर से पावरखेडा के दौरान रेल्वे उडानपुल के निर्माण हेतु रेल विभाग ने मेगा ब्लॉक करने का निर्णय लिया है. जिसके चलते 25 सितंबर से 2 अक्तूबर तक नागपुर से होकर गुजरने वाली 11 रेलगाडियों को रद्द रखा जाएगा.
रेल विभाग द्बारा इस संदर्भ में दी गई जानकारी के मुताबिक तीसरे रेलमार्ग हेतु इस उडानपुल का निर्माण किया जा रहा है. जिसके चलते यहां से गुजरने वाली रेलगाडियों को नॉन इंटरलॉकिंग के जरिए आना-जाना करना पड रहा है. साथ ही रेलगाडियों की रफ्तार भी काफी धीमी रखनी पड रही है. ऐसे में कुछ रेलगाडियों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. रद्द की गई रेलगाडियों में गाडी संख्या 12160 जबलपूर – अमरावती एक्सप्रेस (28 से 30 सितंबर तक), गाडी संख्या 12159 अमरावती – जबलपूर एक्सप्रेस (29 सितंबर ते 1 अक्तूबर तक), गाडी संख्या 22175 नागपूर – जयपूर एक्सप्रेस (28 सितंबर), गाडी संख्या 22176 जयपूर- नागपूर एक्सप्रेस (29 सितंबर), गाडी संख्या 01317/01318 आमला – इटारसी- आमला (25 ते 30 सितंबर तक), गाडी संख्या 22125 नागपूर-अमृतसर एसी एक्सप्रेस (30 सितंबर), गाडी संख्या 22126 अमृतसर-नागपूर-एसी एक्सप्रेस (2 अक्तूबर), गाडी संख्या 19343 इंदूर – सिवनी एक्सप्रेस (28 ते 30 सितंबर तक), गाडी संख्या 19344 छिंदवाडा – इंदूर एक्सप्रेस (29 सितंबर से 1 अक्तूबर तक), गाडी संख्या 20917 इंदूर- पुरी एक्सप्रेस (26 सितंबर) तथा गाडी संख्या 20918 पुरी- इंदूर एक्सप्रेस (28 सितंबर) इन रेलगाडियों का समावेश है.