11 महिलाओं को लगाया 6 लाख रुपयों का चूना
ठगबाज महिला ने बेटी के इलाज के नाम पर दिया झांसा
* सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज
अमरावती/दि.8– स्थानीय मोरबाग परिसर मेें रहने वाली 23 वर्षीय विवाहित महिला ने अपनी जान-पहचान मेें रहने वाली करीब 11 महिलाओं को बेटी के इलाज सहित अलग-अलग वजहों से झांसा देते हुए उन्हें 6 लाख 8 हजार रुपयों का चूना लगा दिया.
इस संदर्भ में मोरबाग निवासी 42 वर्षीय फिर्यादी महिला द्वारा सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया कि, उसका और आरोपी महिला का एक ही जगह पर बीसी रहने के चलते परिचय हुआ था. कई वर्षों से परिचय में रहने वाली उक्त महिला ने कुछ दिन पहले अपनी बेटी को शारीरिक व मानसिक बीमारी रहने की बात कही और बेटी के इलाज के लिए पैसे मांगे तथा बीसी के पैसे मिलते ही रकम लौटा देने की बात कही. जिस पर भरोसा करते हुए उसने उक्त महिला को बेटी के इलाज के लिए दो बार में 1 लाख 45 हजार रुपए दिये. लेकिन बाद में उक्त महिला ने रकम लौटाने में टालमटोल करनी शुरु कर दी तथा कुछ दिन बाद वह महिला अकस्मात अपना घर किसी ओर को बेचकर वहां से चली भी गई. जिसका काफी खोजबीन करने पर भी कही अता-पता नहीं चला. लेकिन इसके साथ ही यह जानकारी सामने आयी कि, उक्त महिला ने अन्य 10 महिलाओं से बीसी और अलग-अलग गुट के नाम पर काफी बडी रकम वसूल की थी और झांसेबाजी की कुल रकम करीब 6 लाख 8 हजार 550 रुपए के आसपास थी. इस शिकायत के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने 23 वर्षीय आरोपी महिला के खिलाफ भादंवि की धारा 420 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है और मामले में जांच करनी शुरु कर दी.